खटीमा। पांच दिन पूर्व घर से झनकट बाजार दवा लेने गए युवक का शव फुलैया गांव में नाले में उतराता मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल के पास ही मृतक की बाइक भी नाले से ही बरामद हुई। घटना की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
झनकट निवासी पवन सिंह राणा (23) पुत्र मेहरबान सिंह राणा तीन अप्रैल की शाम को दवा लेने जाने की बात कहकर घर से बाइक (यूके 06 एएक्स 5199) से निकला था और तभी से लापता था। काफी खोज के बाद परिजनों ने पांच अप्रैल को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
बुधवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक का शव फुलैया-भड़ाभुड़िया गांव के पास बहने वाले थानारा नाले में पड़ा है। सूचना पर एसएसआई लक्ष्मण सिंह जगवाण टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से नाले से शव और बाइक को बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त झनकट के पवन सिंह राणा के रूप में हुई।
परिजनों ने बताया कि पवन का का बायां हाथ क्षत-विक्षत हालत में है और गले पर चोट के निशान है। एसएसआई जगवाण ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि युवक नाले में बाइक समेत गिर गया होगा।
उन्होंने कहा कि युवक की मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर चल सकेगा। मामले की जांच की जा रही है। मृतक की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी, एक भाई और दो बहनें है। पवन की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में मातम का माहौल है।
खटीमा। पांच दिन पूर्व घर से झनकट बाजार दवा लेने गए युवक का शव फुलैया गांव में नाले में उतराता मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल के पास ही मृतक की बाइक भी नाले से ही बरामद हुई। घटना की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
झनकट निवासी पवन सिंह राणा (23) पुत्र मेहरबान सिंह राणा तीन अप्रैल की शाम को दवा लेने जाने की बात कहकर घर से बाइक (यूके 06 एएक्स 5199) से निकला था और तभी से लापता था। काफी खोज के बाद परिजनों ने पांच अप्रैल को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
बुधवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक का शव फुलैया-भड़ाभुड़िया गांव के पास बहने वाले थानारा नाले में पड़ा है। सूचना पर एसएसआई लक्ष्मण सिंह जगवाण टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से नाले से शव और बाइक को बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त झनकट के पवन सिंह राणा के रूप में हुई।
परिजनों ने बताया कि पवन का का बायां हाथ क्षत-विक्षत हालत में है और गले पर चोट के निशान है। एसएसआई जगवाण ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि युवक नाले में बाइक समेत गिर गया होगा।
उन्होंने कहा कि युवक की मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर चल सकेगा। मामले की जांच की जा रही है। मृतक की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी, एक भाई और दो बहनें है। पवन की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में मातम का माहौल है।