पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अचानक चली गोली से बाइक ठीक कर रहा किशोर घायल हो गया। उसे लहूलुहान देखकर हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घायल को सीएचसी लाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गोली कहां से चली, किसने चलाई, यह बात किसी को पता नहीं है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे मलेरिया रोड स्थित एक बाइक मिस्त्री की दुकान पर गांव रम्पुरा शाकर निवासी शोएब (15) पुत्र जलीस एक बाइक की मरम्मत कर रहा था, जबकि मिस्त्री बंटी दुकान के अंदर था। इस बीच शोएब के गर्दन में अचानक गोली लग गई और वह जमीन पर गिर गया। पड़ोसी कार रिपेयर मिस्त्री मोहम्मद नाजिम निवासी बन्नाखेड़ा सानी ने शोएब को लहूलुहान देखा।
मिस्त्री नाजिम और बंटी गंभीर हालत में शोएब को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे सीएचसी भेजा गया। वहां से भी उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर सीओ दीपशिखा अग्रवाल, प्रभारी कोतवाल आईपीएस सर्वेश पंवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आईपीएस सर्वेश कुमार पंवार ने बताया कि गोली लगने से एक किशोर घायल हुआ है। मेडीकल रिपोर्ट के आधार पर पुष्टि होगी कि गोली या छर्रे लगे हैं। फिलहाल घायल के परिजनोें की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। इधर सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को एयरगन के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। संवाद
पांच दिन में गोली चलने की दो घटनाओं से दहशत
बाजपुर। पांच दिन में दो बार गोली चलने से लोगों में भारी दहशत है। बता दें कि 26 नवंबर को मलेरिया रोड स्थित गांव मुुंडिया मनी में 13 राउंड फायरिंग हुई थी। पुलिस ने भी जवाब में तीन राउंड फायर किए थे। आरोपियों के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट कर घायल करने और लूटपाट का आरोप लगाया है। महसिला और उसके बुजुर्ग ससुर के साथ मारपीट कर घायल करने की क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने कड़ी निंदा की है। मंगलवार को गोली से किशोर घायल हो गया। पांच दिन दो बार गोली की घटना से लोगोें में भारी दहशत बनी है।
न्याय नहीं मिला तो आंदोलन : पालिकाध्यक्ष
बाजपुर। मुंडिया मनी फायरिंग मामले में पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने मंगलवार को घायल बख्शीराम शर्मा और उनकी बहू निधी शर्मा का हालचाल जाना। पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने कहा कि पुलिस ने तीन दिन में मारपीट मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। न्याय नहीं मिला तो पालिका बोर्ड आंदोलन करने के लिए तैयार हैं। शहर में गुंडागर्दी सहन नहीं की जाएगी। मौके पर राम अवतार यादव, सिंह स्वरूप भारती, राजदीप तिवारी, आसिफ रजा, सादक हुसैन, जगतजीत सिंह, निसार अहमद ,मोहन सिंह, मुकुंद शुक्ला, सुनील कुमार, युवा विधानसभा अध्यक्ष बब्बू सैफी, साबिर हुसैन आदि थे। संवाद
अचानक चली गोली से बाइक ठीक कर रहा किशोर घायल हो गया। उसे लहूलुहान देखकर हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घायल को सीएचसी लाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गोली कहां से चली, किसने चलाई, यह बात किसी को पता नहीं है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे मलेरिया रोड स्थित एक बाइक मिस्त्री की दुकान पर गांव रम्पुरा शाकर निवासी शोएब (15) पुत्र जलीस एक बाइक की मरम्मत कर रहा था, जबकि मिस्त्री बंटी दुकान के अंदर था। इस बीच शोएब के गर्दन में अचानक गोली लग गई और वह जमीन पर गिर गया। पड़ोसी कार रिपेयर मिस्त्री मोहम्मद नाजिम निवासी बन्नाखेड़ा सानी ने शोएब को लहूलुहान देखा।
मिस्त्री नाजिम और बंटी गंभीर हालत में शोएब को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे सीएचसी भेजा गया। वहां से भी उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर सीओ दीपशिखा अग्रवाल, प्रभारी कोतवाल आईपीएस सर्वेश पंवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आईपीएस सर्वेश कुमार पंवार ने बताया कि गोली लगने से एक किशोर घायल हुआ है। मेडीकल रिपोर्ट के आधार पर पुष्टि होगी कि गोली या छर्रे लगे हैं। फिलहाल घायल के परिजनोें की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। इधर सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को एयरगन के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। संवाद
पांच दिन में गोली चलने की दो घटनाओं से दहशत
बाजपुर। पांच दिन में दो बार गोली चलने से लोगों में भारी दहशत है। बता दें कि 26 नवंबर को मलेरिया रोड स्थित गांव मुुंडिया मनी में 13 राउंड फायरिंग हुई थी। पुलिस ने भी जवाब में तीन राउंड फायर किए थे। आरोपियों के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट कर घायल करने और लूटपाट का आरोप लगाया है। महसिला और उसके बुजुर्ग ससुर के साथ मारपीट कर घायल करने की क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने कड़ी निंदा की है। मंगलवार को गोली से किशोर घायल हो गया। पांच दिन दो बार गोली की घटना से लोगोें में भारी दहशत बनी है।
न्याय नहीं मिला तो आंदोलन : पालिकाध्यक्ष
बाजपुर। मुंडिया मनी फायरिंग मामले में पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने मंगलवार को घायल बख्शीराम शर्मा और उनकी बहू निधी शर्मा का हालचाल जाना। पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने कहा कि पुलिस ने तीन दिन में मारपीट मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। न्याय नहीं मिला तो पालिका बोर्ड आंदोलन करने के लिए तैयार हैं। शहर में गुंडागर्दी सहन नहीं की जाएगी। मौके पर राम अवतार यादव, सिंह स्वरूप भारती, राजदीप तिवारी, आसिफ रजा, सादक हुसैन, जगतजीत सिंह, निसार अहमद ,मोहन सिंह, मुकुंद शुक्ला, सुनील कुमार, युवा विधानसभा अध्यक्ष बब्बू सैफी, साबिर हुसैन आदि थे। संवाद