रुद्रपुर/काशीपुर/बाजपुर/सितारगंज/पंतनगर। दिनभर की उमस के बाद सोमवार रात अचानक मौसम का मिजाज बदला तो तराई में आंधी-बारिश से मुश्किलें खड़ी हो गईं। करीब पौन घंटे तक हुई बारिश से जहां-तहां पेड़ गिर गए। कहीं बिजली के पोल धराशायी हुए तो कहीं सड़कों पर आवागमन ठप हो गया। जिले भर में बिजली सप्लाई बाधित हो गई। देर रात तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। आंधी के दौरान हवा 32 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली।
सोमवार को दिनभर लोग तपिश से बेहाल रहे। गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को खूब परेशान किया। देरशाम करीब आठ बजे अचानक मौसम ने करवट ली तो आंधी के साथ बारिश हो गई। रुद्रपुर में काशीपुर बाईपास पर सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन ठप हो गया। रात साढ़े 10 बजे किसी तरह यहां वन वे किया गया। काशीपुर के गढ़ी हुसैन से आने वाली हाईटेंशन लाइन पर पेड़ गिरने से कुंडा, काशीपुर, कुंडेश्वरी, महुआखेड़ा गंज की आपूर्ति प्रभावित हुई। बाजपुर रोड, कुंडेश्वरी रोड, रामनगर रोड सहित अन्य स्थानों पर भी बिजली के पोल टेढ़े हो गए।
आवास विकास कॉलोनी में भी पोल गिरने से बड़ा हादसा टल गया। एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि लाइनों की पेट्रोलिंग की जा रही है। लाइनें दुरुस्त करने के बाद आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं लगाया जा सका है। किसान देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि तेज आंधी से आम की फसल को नुकसान पहुंचा है। बाजपुर में भी अंधड़ से जनजीवन प्रभावित हो गया। पोल गिरने से करीब 15 गांवों के लोगों को रात बिना बिजली के गुजारनी पड़ी।
यहां भी आफत
-सितारगंज में सिडकुल मार्ग पर कई स्थानों पर पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया। सिडकुल चौकी प्रभारी चंदन बिष्ट ने ने बताया कि े पेड़ों को जेसीबी से हटाकर मार्ग खोला गया।
-पंतनगर विवि परिसर में एमआरटीसीए इंटीग्रेटेड मॉडल फार्र्मिंग, फूलबाग, गांधी भवन, झा कालोनी, बेनी व नगला मार्ग सहित कई जगहों पर पेड़ धराशायी हो गए। इससे बिजली लाइनें और मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए।
आज भी तेज अंधड़ और हल्की बौछार के आसार
पंतनगर विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि सोमवार को 54 प्रतिशत आर्द्रता के साथ अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 27.7 दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी तेज अंधड़ के साथ कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है।
रुद्रपुर/काशीपुर/बाजपुर/सितारगंज/पंतनगर। दिनभर की उमस के बाद सोमवार रात अचानक मौसम का मिजाज बदला तो तराई में आंधी-बारिश से मुश्किलें खड़ी हो गईं। करीब पौन घंटे तक हुई बारिश से जहां-तहां पेड़ गिर गए। कहीं बिजली के पोल धराशायी हुए तो कहीं सड़कों पर आवागमन ठप हो गया। जिले भर में बिजली सप्लाई बाधित हो गई। देर रात तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। आंधी के दौरान हवा 32 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली।
सोमवार को दिनभर लोग तपिश से बेहाल रहे। गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को खूब परेशान किया। देरशाम करीब आठ बजे अचानक मौसम ने करवट ली तो आंधी के साथ बारिश हो गई। रुद्रपुर में काशीपुर बाईपास पर सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन ठप हो गया। रात साढ़े 10 बजे किसी तरह यहां वन वे किया गया। काशीपुर के गढ़ी हुसैन से आने वाली हाईटेंशन लाइन पर पेड़ गिरने से कुंडा, काशीपुर, कुंडेश्वरी, महुआखेड़ा गंज की आपूर्ति प्रभावित हुई। बाजपुर रोड, कुंडेश्वरी रोड, रामनगर रोड सहित अन्य स्थानों पर भी बिजली के पोल टेढ़े हो गए।
आवास विकास कॉलोनी में भी पोल गिरने से बड़ा हादसा टल गया। एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि लाइनों की पेट्रोलिंग की जा रही है। लाइनें दुरुस्त करने के बाद आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं लगाया जा सका है। किसान देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि तेज आंधी से आम की फसल को नुकसान पहुंचा है। बाजपुर में भी अंधड़ से जनजीवन प्रभावित हो गया। पोल गिरने से करीब 15 गांवों के लोगों को रात बिना बिजली के गुजारनी पड़ी।
यहां भी आफत
-सितारगंज में सिडकुल मार्ग पर कई स्थानों पर पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया। सिडकुल चौकी प्रभारी चंदन बिष्ट ने ने बताया कि े पेड़ों को जेसीबी से हटाकर मार्ग खोला गया।
-पंतनगर विवि परिसर में एमआरटीसीए इंटीग्रेटेड मॉडल फार्र्मिंग, फूलबाग, गांधी भवन, झा कालोनी, बेनी व नगला मार्ग सहित कई जगहों पर पेड़ धराशायी हो गए। इससे बिजली लाइनें और मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए।
आज भी तेज अंधड़ और हल्की बौछार के आसार
पंतनगर विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि सोमवार को 54 प्रतिशत आर्द्रता के साथ अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 27.7 दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी तेज अंधड़ के साथ कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है।