खटीमा के श्रीपुर विचवा में हाथी के हमले में मृतक के पुत्र शमशेर सिंह को चेक सौंपती विधायक पुष्कर ?
- फोटो : KHATIMA
खटीमा। किलपुरा रेंज में शनिवार को हाथी के हमले से मृतक उमेद सिंह बोरा निवासी श्रीपुर विचवा गोठ के परिजनों को वन विभाग ने एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की। इस दौरान मौके पर पहुंची विधायक पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी और वन विभाग की टीम ने शोक संवेदना व्यक्त की।
विधायक पुष्कर सिंह धामी ने हाथी के हमले में मृतक के परिवार को हर संभव सहायता की कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मृतक के घर श्रीपुर विचवा पहुंचे उपप्रभागीय वनाधिकारी शिवराज चंद, वन क्षेत्राधिकारी नक्षत्र लव शाह और विधायक पत्नी धामी ने मृतक आश्रित शमशेर सिंह को एक लाख का चेक सौंपा।
नियमानुसार कार्रवाई के बाद दो लाख रुपये की और सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान रूस्तम सिंह राणा आदि मौजूद थे। (संवाद)
खटीमा। किलपुरा रेंज में शनिवार को हाथी के हमले से मृतक उमेद सिंह बोरा निवासी श्रीपुर विचवा गोठ के परिजनों को वन विभाग ने एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की। इस दौरान मौके पर पहुंची विधायक पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी और वन विभाग की टीम ने शोक संवेदना व्यक्त की।
विधायक पुष्कर सिंह धामी ने हाथी के हमले में मृतक के परिवार को हर संभव सहायता की कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मृतक के घर श्रीपुर विचवा पहुंचे उपप्रभागीय वनाधिकारी शिवराज चंद, वन क्षेत्राधिकारी नक्षत्र लव शाह और विधायक पत्नी धामी ने मृतक आश्रित शमशेर सिंह को एक लाख का चेक सौंपा।
नियमानुसार कार्रवाई के बाद दो लाख रुपये की और सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान रूस्तम सिंह राणा आदि मौजूद थे। (संवाद)