रुद्रपुर। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए जिला स्तरीय बॉक्सिंग ट्रायल में गीले बॉक्सिंग रिंग में 30 मुक्केबाजों ने पंच की प्रतिभा दिखाई। इसमें से 14 खिलाड़ियों का नैनीताल के बेतालघाट में 11 जुलाई से आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चयन हुआ है।
स्टेडियम में एक करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से बने बॉक्सिंग रिंग शेड में बरसात के बाद पानी भर गया। शेड के ऊपर लगी टिन से पानी टपकने के साथ ही बाक्सिंग रिंग गीले हो गए हैं। इससे निर्माणदायी संस्था पेयजल निर्माण इकाई स्पोर्ट्स की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। मजबूरन खिलाड़ियों को गीले बॉक्सिंग रिंग में ट्रायल देना पड़ा। इससे खिलाड़ियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी।
जिला क्रीड़ाधिकारी अख्तर अली ने बताया कि पेयजल निर्माण इकाई के जेई को बुलाया गया है। बॉक्सिंग रिंग शेड के पूर्व में हुए निर्माण को उसे दिखाया जाएगा। बॉक्सिंग ट्रायल चयन समिति में रजवंत कौर, मनोज सिंह व विनोद तिवारी रहे। विशिष्ट अतिथि जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष घनश्याम श्यामपुरिया रहे।
इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
रुद्रपुर। जूनियर बालक वर्ग में नीरज रावत, विशाल थापा, पुरुषोत्तम, क्षितिज, सम्मान ठाकुर, करन कोली, चेतन प्रजापति, हर्ष सिंह, हर्षित व पीयूष कुमार का चयन हुआ है। वहीं, बालिका वर्ग में पवनप्रीत कौर, जैनब, प्रज्ञा जोशी व डिम्पल का चयन हुआ है।
रुद्रपुर। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए जिला स्तरीय बॉक्सिंग ट्रायल में गीले बॉक्सिंग रिंग में 30 मुक्केबाजों ने पंच की प्रतिभा दिखाई। इसमें से 14 खिलाड़ियों का नैनीताल के बेतालघाट में 11 जुलाई से आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चयन हुआ है।
स्टेडियम में एक करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से बने बॉक्सिंग रिंग शेड में बरसात के बाद पानी भर गया। शेड के ऊपर लगी टिन से पानी टपकने के साथ ही बाक्सिंग रिंग गीले हो गए हैं। इससे निर्माणदायी संस्था पेयजल निर्माण इकाई स्पोर्ट्स की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। मजबूरन खिलाड़ियों को गीले बॉक्सिंग रिंग में ट्रायल देना पड़ा। इससे खिलाड़ियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी।
जिला क्रीड़ाधिकारी अख्तर अली ने बताया कि पेयजल निर्माण इकाई के जेई को बुलाया गया है। बॉक्सिंग रिंग शेड के पूर्व में हुए निर्माण को उसे दिखाया जाएगा। बॉक्सिंग ट्रायल चयन समिति में रजवंत कौर, मनोज सिंह व विनोद तिवारी रहे। विशिष्ट अतिथि जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष घनश्याम श्यामपुरिया रहे।
इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
रुद्रपुर। जूनियर बालक वर्ग में नीरज रावत, विशाल थापा, पुरुषोत्तम, क्षितिज, सम्मान ठाकुर, करन कोली, चेतन प्रजापति, हर्ष सिंह, हर्षित व पीयूष कुमार का चयन हुआ है। वहीं, बालिका वर्ग में पवनप्रीत कौर, जैनब, प्रज्ञा जोशी व डिम्पल का चयन हुआ है।