{"_id":"118-96281","slug":"Udham-singh-nagar-96281-118","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092c\u0928\u094d\u0928\u093e\u0916\u0947\u0921\u093c\u093e \u092e\u0947\u0902 \u092e\u093f\u0928\u0940 \u092c\u0948\u0902\u0915 \u0938\u094d\u0925\u093e\u092a\u093f\u0924 \u0939\u094b\u0917\u093e : \u0906\u0930\u094d\u092f","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
बन्नाखेड़ा में मिनी बैंक स्थापित होगा : आर्य
Udham singh nagar
Published by:
Updated Wed, 17 Dec 2014 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बाजपुर। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि बन्नाखेड़ा साधन सहकारी समिति में एक सप्ताह के भीतर मिनी बैंक (ग्रामीण बचत केंद्र) की स्थापना की जाएगी, जिसका लाभ किसानों को मिलेगा। इसके अलावा गांव बरहैनी और रेंहटा में 33 केवी के बिजलीघर मंजूर हो गए हैं। जो डेढ़ साल के भीतर तैयार हो जाएंगे। इस दौरान आर्य ने विधायक निधि से 4 लाख रुपए गुरुद्वारा साहिब बन्नाखेड़ा, 2 लाख रुपए देवी स्थान और 3 लाख रुपए समिति गोदाम निर्माण के लिए घोषणा की। मंगलवार को बन्नाखेड़ा साधन सहकारी समिति के नवनिर्वाचित संचालक बोर्ड के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री आर्य ने कहा कि बाजपुर विधानसभा क्षेत्र प्रदेश के अंदर नंबर वन की दौड़ रहेगी। पिछले दस सालों में बाजपुर क्षेत्र बहुत पिछड़ चुका है। 2017 में 5 साल का हिसाब लेखा जोखा सहित जनता के समक्ष दूंगा। आर्य ने कहा कि क्षेत्र में 110 करोड़ रुपए की सड़कों का निर्माण हो चुका है। गजरौला, रहेंटा, रजपुरा, बन्नाखेड़ा, फौजी कालोनी, सरकड़ा क्षेत्र में झूलते बिजली के तारों को एक सप्ताह के अंदर ठीक कराया जाएगा। बिजली के लिए 120 पोल मंजूर करा दिए गए हैं। बाजपुर में महिला नर्सेज कालेज, सुल्तानपुर पट्टी में राजकीय पालीटेक्निक कालेज, महुआखेड़ागंज में महिला आईटीआई, राजकीय बालिका इंटर कालेज सहित कई कार्य स्वीकृत हैं। इससे पहले आर्य ने समिति अध्यक्ष अवतार सिंह सहित पूरे संचालक मंडल सदस्यों को शपथ दिलाई। हरमीत सिंह मीटू, गुरमीत सिंह, गुरदीप सिंह ने क्षेत्र की समस्याओं का मांग पत्र सौंपा। समिति अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री आर्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचाचल डा. नरेंद्र खत्री ने किया। मौके पर दर्जामंत्री हरेंद्र सिंह लाडी, जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा, ध्यान सिंह, बल्देव सिंह, ओमप्रकाश, कामरान खान, गुरप्रताप सिंह, जगवीर सिंह, जगतजीत सिंह, सुंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, कमलेश राठौर, सेवक सिंह, हरीश आदि थे।
बाजपुर। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि बन्नाखेड़ा साधन सहकारी समिति में एक सप्ताह के भीतर मिनी बैंक (ग्रामीण बचत केंद्र) की स्थापना की जाएगी, जिसका लाभ किसानों को मिलेगा। इसके अलावा गांव बरहैनी और रेंहटा में 33 केवी के बिजलीघर मंजूर हो गए हैं। जो डेढ़ साल के भीतर तैयार हो जाएंगे। इस दौरान आर्य ने विधायक निधि से 4 लाख रुपए गुरुद्वारा साहिब बन्नाखेड़ा, 2 लाख रुपए देवी स्थान और 3 लाख रुपए समिति गोदाम निर्माण के लिए घोषणा की। मंगलवार को बन्नाखेड़ा साधन सहकारी समिति के नवनिर्वाचित संचालक बोर्ड के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री आर्य ने कहा कि बाजपुर विधानसभा क्षेत्र प्रदेश के अंदर नंबर वन की दौड़ रहेगी। पिछले दस सालों में बाजपुर क्षेत्र बहुत पिछड़ चुका है। 2017 में 5 साल का हिसाब लेखा जोखा सहित जनता के समक्ष दूंगा। आर्य ने कहा कि क्षेत्र में 110 करोड़ रुपए की सड़कों का निर्माण हो चुका है। गजरौला, रहेंटा, रजपुरा, बन्नाखेड़ा, फौजी कालोनी, सरकड़ा क्षेत्र में झूलते बिजली के तारों को एक सप्ताह के अंदर ठीक कराया जाएगा। बिजली के लिए 120 पोल मंजूर करा दिए गए हैं। बाजपुर में महिला नर्सेज कालेज, सुल्तानपुर पट्टी में राजकीय पालीटेक्निक कालेज, महुआखेड़ागंज में महिला आईटीआई, राजकीय बालिका इंटर कालेज सहित कई कार्य स्वीकृत हैं। इससे पहले आर्य ने समिति अध्यक्ष अवतार सिंह सहित पूरे संचालक मंडल सदस्यों को शपथ दिलाई। हरमीत सिंह मीटू, गुरमीत सिंह, गुरदीप सिंह ने क्षेत्र की समस्याओं का मांग पत्र सौंपा। समिति अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री आर्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचाचल डा. नरेंद्र खत्री ने किया। मौके पर दर्जामंत्री हरेंद्र सिंह लाडी, जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा, ध्यान सिंह, बल्देव सिंह, ओमप्रकाश, कामरान खान, गुरप्रताप सिंह, जगवीर सिंह, जगतजीत सिंह, सुंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, कमलेश राठौर, सेवक सिंह, हरीश आदि थे।