{"_id":"118-58890","slug":"Udham-singh-nagar-58890-118","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0938\u093e\u0907\u092c\u0930 \u0915\u0948\u092b\u0947 \u0938\u0947 \u0932\u0942\u091f \u092e\u093e\u092e\u0932\u0947 \u092e\u0947\u0902 \u092e\u0941\u0915\u0926\u092e\u093e \u0926\u0930\u094d\u091c","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
साइबर कैफे से लूट मामले में मुकदमा दर्ज
Udham singh nagar
Published by:
Updated Fri, 12 Jul 2013 05:32 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
रुद्रपुर। मुख्य बाजार स्थित साइबर कैफे का शटर गिराकर एक लाख रुपये की नगदी और सोने की चेन लूट मामले में पुलिस ने डकैती की धारा को घर में घुसकर मारपीट में तरमीम कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बता दें कि बुधवार को बोलेरो सवार तीन-चार बदमाश मुख्य बाजार स्थित पांच मंदिर निवासी हरविंदर सिंह के घर के पास ही उनके साइबर कैफे में घुस आए थे। बदमाशों ने दुकान का शटर नीचे कर दुकान से करीब एक लाख रुपये की नगदी और हरविंदर के भाई भूपेंद्र के गले से सोने की चेन लूट ली। विरोध करने पर आरोपियों ने भूपेंद्र और उसकी माता के साथ मारपीट कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ को अभियान चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने शनवीर ठांडा, कुलवीर डालीवाल समेत चार अन्य के खिलाफ धारा 395 और 397 में मुकदमा दर्ज किया था। इधर, एएसपी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच के बाद दर्ज धाराओं को तरमीम कर धारा 452, 342, 147, 324, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रुद्रपुर। मुख्य बाजार स्थित साइबर कैफे का शटर गिराकर एक लाख रुपये की नगदी और सोने की चेन लूट मामले में पुलिस ने डकैती की धारा को घर में घुसकर मारपीट में तरमीम कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बता दें कि बुधवार को बोलेरो सवार तीन-चार बदमाश मुख्य बाजार स्थित पांच मंदिर निवासी हरविंदर सिंह के घर के पास ही उनके साइबर कैफे में घुस आए थे। बदमाशों ने दुकान का शटर नीचे कर दुकान से करीब एक लाख रुपये की नगदी और हरविंदर के भाई भूपेंद्र के गले से सोने की चेन लूट ली। विरोध करने पर आरोपियों ने भूपेंद्र और उसकी माता के साथ मारपीट कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ को अभियान चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने शनवीर ठांडा, कुलवीर डालीवाल समेत चार अन्य के खिलाफ धारा 395 और 397 में मुकदमा दर्ज किया था। इधर, एएसपी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच के बाद दर्ज धाराओं को तरमीम कर धारा 452, 342, 147, 324, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।