रुद्रपुर। मुख्य बाजार स्थित किराने की दुकान में लगी भीषण आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दुकान की दूसरी और तीसरी मंजिल पर सो रहे दुकान स्वामी समेत परिवार के छह सदस्य धुएं से बेहोश हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने तीन घंटे में आग पर काबू पाया। बेहोश लोगों को एंबुलेंस 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।
मुख्य बाजार स्थित मीरा मार्ग में किशन कनोड़िया की किराने की दुकान और गोदाम है। दुकान की दूसरी और तीसरी मंजिल पर किशन और उनके भाई रमेश कनोड़िया का परिवार रहता है। सोमवार तड़के करीब चार बजे शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। धुएं से किशन कनोड़िया, उनकी मां सरस्वती देवी, पुत्री सिल्की, पुत्र ऋषभ के अलावा दो रिश्तेदार नेहा और पूनम अग्रवाल बेहोश हो गए। घर में धुआं देख किशन के भाई रमेश ने शोर मचाया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर एएसपी यशवंत सिंह चौहान, कोतवाल अरविंद डंगवाल, एफएसओ नरेंद्र सिंह कुंवर दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने बेहोश लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सरस्वती देवी, किशन व सिल्की की हालत गंभीर देख परिजनों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। दमकल विभाग केमुताबिक आग से करीब 25 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।
ठुकराल ने दिया मदद का भरोसा
रुद्रपुर। किराने की दुकान में आग लगने की सूचना पर विधायक राजकुमार ठुकराल मौके पर पहुंचे और एफएसओ नरेंद्र सिंह कुंवर से मामले की जानकारी ली। विधायक ने पीड़ित व्यवसायी को शासन से हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।
रुद्रपुर। मुख्य बाजार स्थित किराने की दुकान में लगी भीषण आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दुकान की दूसरी और तीसरी मंजिल पर सो रहे दुकान स्वामी समेत परिवार के छह सदस्य धुएं से बेहोश हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने तीन घंटे में आग पर काबू पाया। बेहोश लोगों को एंबुलेंस 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।
मुख्य बाजार स्थित मीरा मार्ग में किशन कनोड़िया की किराने की दुकान और गोदाम है। दुकान की दूसरी और तीसरी मंजिल पर किशन और उनके भाई रमेश कनोड़िया का परिवार रहता है। सोमवार तड़के करीब चार बजे शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। धुएं से किशन कनोड़िया, उनकी मां सरस्वती देवी, पुत्री सिल्की, पुत्र ऋषभ के अलावा दो रिश्तेदार नेहा और पूनम अग्रवाल बेहोश हो गए। घर में धुआं देख किशन के भाई रमेश ने शोर मचाया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर एएसपी यशवंत सिंह चौहान, कोतवाल अरविंद डंगवाल, एफएसओ नरेंद्र सिंह कुंवर दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने बेहोश लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सरस्वती देवी, किशन व सिल्की की हालत गंभीर देख परिजनों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। दमकल विभाग केमुताबिक आग से करीब 25 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।
ठुकराल ने दिया मदद का भरोसा
रुद्रपुर। किराने की दुकान में आग लगने की सूचना पर विधायक राजकुमार ठुकराल मौके पर पहुंचे और एफएसओ नरेंद्र सिंह कुंवर से मामले की जानकारी ली। विधायक ने पीड़ित व्यवसायी को शासन से हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।