किच्छा। किशोरी से दुराचार का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पक्ष ने आरोपियाें के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सीओ कार्यालय व कोतवाली में जमकर हंगामा काटा। बाद में सीओ के कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। हालांकि पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है। कोतवाल आर सी थपलियाल ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में दुराचार की पुष्टि नहीं हुई है।
वार्ड सात निवासी एक किशोरी शनिवार रात संदिग्ध हालत में घर से लापता हो गई थी। इसका पता चलते ही परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इधर रविवार सुबह किशोरी ने घर पहुंचकर बताया कि पड़ोस में रहने वाली एक महिला बहला फुसला कर उसे रुद्रपुर ले गई। जहां पर एक युवक के हवाले कर दिया। आरोप था कि इस दौरान युवक ने उससे दुराचार किया। इससे गुस्साए परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पीड़ित पक्ष के लोगों ने कोतवाली और सीओ कार्यालय में हंगामा काटा। इस दौरान उनका कहना था कि पुलिस मामले को हल्के में ले रही है। सीओ व कोतवाल आरसी थपलियाल के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। कोतवाल ने बताया कि किच्छा निवासी शहनाज और रुद्रपुर के बृज विहार कालोनी निवासी मोहम्मद मुख्तर के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है।