रुद्रपुर। किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने सीएम को ज्ञापन देकर किच्छा तहसील का विभाजन कर बनाई जा रही रुद्रपुर तहसील को परिसीमन अव्यवहारिक बताते हुए इस पर पुनर्विचार करने को कहा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए कमिश्नर ने डीएम को मामले को सुन कर आख्या सीएम को भेजने के निर्देश दिए हैं।
बीते दिनों सितारगंज आगमन पर विधायक शुक्ला ने सीएम विजय बहुगुणा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा किच्छा तहसील का विभाजन कर रुद्रपुर तहसील सृजित की जा रही है, उसमें जिन क्षेत्रों का चयन किया जा रहा है वह अव्यवहारिक हैं, इससे किच्छा के आसपास के उन गांवों के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, जिन्हें रुद्रपुर में शामिल किया जा रहा है। तहसील गठन में यदि किच्छा के नजदीकी क्षेत्रों को किच्छा और रुद्रपुर के नजदीकी क्षेत्रों को रुद्रपुर तहसील में नहीं रखा गया तो नया विवाद जन्म लेगा। उन्होंने कहा रुद्रपुर विकास खंड के जो गांव रुद्रपुर विस क्षेत्र में हैं उन्हें रुद्रपुर तथा शेष गांवों को किच्छा में ही रखा जाए। साथ ही रुद्रपुर तहसील के सृजन के साथ ही एक परगनाधिकारी की नियुक्ति करने एवं किच्छा के परगनाधिकारी का कार्यालय रुद्रपुर के स्थान पर किच्छा में स्थापित करने की मांग की। सीएम के निर्देश पर कुमाऊं कमिश्नर हेमलता ढौडियाल ने डीएम को मामले को सुनकर आख्या तत्काल मुख्यमंत्री को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
रुद्रपुर। किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने सीएम को ज्ञापन देकर किच्छा तहसील का विभाजन कर बनाई जा रही रुद्रपुर तहसील को परिसीमन अव्यवहारिक बताते हुए इस पर पुनर्विचार करने को कहा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए कमिश्नर ने डीएम को मामले को सुन कर आख्या सीएम को भेजने के निर्देश दिए हैं।
बीते दिनों सितारगंज आगमन पर विधायक शुक्ला ने सीएम विजय बहुगुणा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा किच्छा तहसील का विभाजन कर रुद्रपुर तहसील सृजित की जा रही है, उसमें जिन क्षेत्रों का चयन किया जा रहा है वह अव्यवहारिक हैं, इससे किच्छा के आसपास के उन गांवों के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, जिन्हें रुद्रपुर में शामिल किया जा रहा है। तहसील गठन में यदि किच्छा के नजदीकी क्षेत्रों को किच्छा और रुद्रपुर के नजदीकी क्षेत्रों को रुद्रपुर तहसील में नहीं रखा गया तो नया विवाद जन्म लेगा। उन्होंने कहा रुद्रपुर विकास खंड के जो गांव रुद्रपुर विस क्षेत्र में हैं उन्हें रुद्रपुर तथा शेष गांवों को किच्छा में ही रखा जाए। साथ ही रुद्रपुर तहसील के सृजन के साथ ही एक परगनाधिकारी की नियुक्ति करने एवं किच्छा के परगनाधिकारी का कार्यालय रुद्रपुर के स्थान पर किच्छा में स्थापित करने की मांग की। सीएम के निर्देश पर कुमाऊं कमिश्नर हेमलता ढौडियाल ने डीएम को मामले को सुनकर आख्या तत्काल मुख्यमंत्री को प्रेषित करने के निर्देश दिए।