{"_id":"118-42220","slug":"Udham-singh-nagar-42220-118","type":"story","status":"publish","title_hn":"17 \u0926\u093f\u0938\u0902\u092c\u0930 \u0938\u0947 \u091a\u0932\u0947\u0917\u093e \u0938\u0924\u094d\u092f\u093e\u0917\u094d\u0930\u0939 \u0906\u0902\u0926\u094b\u0932\u0928","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
17 दिसंबर से चलेगा सत्याग्रह आंदोलन
Udham singh nagar
Updated Mon, 15 Oct 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बाजपुर। उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर यूनियन की बैठक में आशा कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी घोषित करने, 11 हजार रुपये वेतन देने, प्रदेशभर के स्वास्थ्य केंद्रों में आशा विश्राम गृह स्थापित करने समेत विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान 17 दिसंबर से सत्याग्रह, जेल भरो आंदोलन और 20-21 फरवरी 2013 को देश व्यापी आंदोलन करने का निर्णय लिया।
रविवार शाम श्री रामभवन धर्मशाला में आयोजित यूनियन की बैठक में राज्य संयोजिका हेमलता सोनू ने कहा आशा कार्यकत्रियों को एनजीओ के बजाए स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाए। कहा गया कि पिछले दिनों टनकपुर में एक आशा कार्यकत्री के बच्चे के दिल में छेद होने के कारण वह एक दिन प्रशिक्षण में न जाने पर उसकी प्रोत्साहन राशि काट दी गई, जो न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा महिला सशक्तीकरण के नाम पर ढोल पीट रही सरकार ने महिलाओं के लिए कोई कारगार नीति नहीं बनाई है। इससे पहले बैठक में आशा कार्यकत्रियों को 11 हजार रुपये वेतन देने, पांच लाख रुपये का बीमा करने, नि:शुल्क इलाज के लिए स्वास्थ्य कार्ड देने, महिला प्रसव कराने पर आशा कार्यकत्री को एक हजार रुपये की धनराशि देने समेत विभिन्न मांगों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गई। इसके बाद 17, 18, 19 दिसंबर को सत्याग्रह, जेल भरो आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद जरूरत पड़ने पर 20-21 फरवरी 13 को देशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा।
बैठक में राजा बहुगुणा, आशा परिषद सदस्य कमला गुंज्याल, जानकी गुरुरानी (अल्मोड़ा), सरस्वती पुनेठा (चंपावत), कमला बिष्ट (नैनीताल), गंगा आर्य (बागेश्वर), कमला बुधानी, ममता पानू, रूपा, पूनम शर्मा, कैलाश पांडे, जगत मर्तोलिया, इंदिरा देऊपा, सुनीता, मीना, रुबी भारद्वाज, प्रेमा थापा आदि थे।
बाजपुर। उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर यूनियन की बैठक में आशा कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी घोषित करने, 11 हजार रुपये वेतन देने, प्रदेशभर के स्वास्थ्य केंद्रों में आशा विश्राम गृह स्थापित करने समेत विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान 17 दिसंबर से सत्याग्रह, जेल भरो आंदोलन और 20-21 फरवरी 2013 को देश व्यापी आंदोलन करने का निर्णय लिया।
रविवार शाम श्री रामभवन धर्मशाला में आयोजित यूनियन की बैठक में राज्य संयोजिका हेमलता सोनू ने कहा आशा कार्यकत्रियों को एनजीओ के बजाए स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाए। कहा गया कि पिछले दिनों टनकपुर में एक आशा कार्यकत्री के बच्चे के दिल में छेद होने के कारण वह एक दिन प्रशिक्षण में न जाने पर उसकी प्रोत्साहन राशि काट दी गई, जो न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा महिला सशक्तीकरण के नाम पर ढोल पीट रही सरकार ने महिलाओं के लिए कोई कारगार नीति नहीं बनाई है। इससे पहले बैठक में आशा कार्यकत्रियों को 11 हजार रुपये वेतन देने, पांच लाख रुपये का बीमा करने, नि:शुल्क इलाज के लिए स्वास्थ्य कार्ड देने, महिला प्रसव कराने पर आशा कार्यकत्री को एक हजार रुपये की धनराशि देने समेत विभिन्न मांगों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गई। इसके बाद 17, 18, 19 दिसंबर को सत्याग्रह, जेल भरो आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद जरूरत पड़ने पर 20-21 फरवरी 13 को देशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा।
बैठक में राजा बहुगुणा, आशा परिषद सदस्य कमला गुंज्याल, जानकी गुरुरानी (अल्मोड़ा), सरस्वती पुनेठा (चंपावत), कमला बिष्ट (नैनीताल), गंगा आर्य (बागेश्वर), कमला बुधानी, ममता पानू, रूपा, पूनम शर्मा, कैलाश पांडे, जगत मर्तोलिया, इंदिरा देऊपा, सुनीता, मीना, रुबी भारद्वाज, प्रेमा थापा आदि थे।