{"_id":"118-42161","slug":"Udham-singh-nagar-42161-118","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0918\u091f\u0924\u094c\u0932\u0940 \u0915\u094b \u0932\u0947\u0915\u0930 \u0930\u093e\u0936\u0928 \u0915\u0940 \u0926\u0941\u0915\u093e\u0928 \u092a\u0930 \u0939\u0902\u0917\u093e\u092e\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
घटतौली को लेकर राशन की दुकान पर हंगामा
Udham singh nagar
Updated Sun, 14 Oct 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
सुल्तानपुर पट्टी/बाजपुर। प्रथम किसान सेवा सहकारी समिति की सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन कम तौलने को लेकर उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान उपभोक्ताओं और विक्रेता के बीच तीखी झड़प भी हुई, जिस पर विक्रेता दुकान बंद कर चला गया। आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बाजपुर पहुंचकर तहसीलदार का घिराव कर शिकायत की। तहसीलदार के आदेश पर जांच करने पहुंचे पटवारी ने मौके पर गेहूं और चावल को तौल कर देखा। जांच में आधे से सवा दो किलो तक घटतौली मिली।
शनिवार को मेन रोड स्थित प्रथम किसान सेवा सहकारी समिति की राशन पर दुकान पर विक्रेता शंकर सिंह राशन वितरण कर रहा था। इस दौरान चंद्रपाल, प्रेमपाल, महेंद्र, चंद्रसेन, गीता देवी ने राशन कार्डों पर 25 किलो चावल और 10 किलो गेहूं लिए। घर जाकर तौलने पर वह कम निकले। शिकायत करने पर विक्रेता सुनने को तैयार नहीं हुआ। इस पर उपभोक्ताओं ने दुकान पर हंगामा कर प्रदर्शन किया। इस दौरान विक्रेता से उनकी झड़प हो गई। विक्रेता दुकान बंद कर रफूचक्कर हो गया। इसके बाद दर्जनभर उपभोक्ता वाहन से बाजपुर तहसील पहुंचे। आक्रोशित उपभोक्ताओं ने विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश कुमार के नेतृत्व में तहसीलदार रमेश चंद्र गौतम का घिराव कर शिकायत की। तहसीलदार ने पटवारी रमेश को जांच करने के निर्देश दिए। पटवारी ने मौके पर जाकर जांच की, जिसमें घटतौली मिली। उसने रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी। इस दौरान भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, नरेंद्र मौर्य, हरप्रसाद, दुष्यंत, महेंद्र सिंह, भूपेंद्र, ओमप्रकाश, विशेष जैन, मनोज, संजीव आदि थे।
इधर, उपभोक्ताओं ने बताया सुल्तानपुर पट्टी में पिछले सप्ताह भी राशन में धांधली का पकड़ा गया था, जिस पर हंगामा हुआ था, लेकिन कुछ लोगों ने मामला रफा-दफा कर दिया था।
घटतौली के आरोप में राशन विक्रेता निलंबित
बाजपुर। बाजपुर प्रथम किसान सेवा सहकारी समिति के प्रबंध निदेशक श्याम पाल सिंह यादव ने बताया राशन कार्ड धारकों की घटतौली की शिकायत पर विक्रेता शंकर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनके स्थान पर समिति मुख्यालय पर तैनात प्रदीप कुमार को सुल्तानपुर पट्टी उप भंडार और खाद बिक्री केंद्र का चार्ज सौंपा गया है। शंकर सिंह अब समिति मुख्यालय से संबद्ध रहेंगे।
सुल्तानपुर पट्टी/बाजपुर। प्रथम किसान सेवा सहकारी समिति की सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन कम तौलने को लेकर उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान उपभोक्ताओं और विक्रेता के बीच तीखी झड़प भी हुई, जिस पर विक्रेता दुकान बंद कर चला गया। आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बाजपुर पहुंचकर तहसीलदार का घिराव कर शिकायत की। तहसीलदार के आदेश पर जांच करने पहुंचे पटवारी ने मौके पर गेहूं और चावल को तौल कर देखा। जांच में आधे से सवा दो किलो तक घटतौली मिली।
शनिवार को मेन रोड स्थित प्रथम किसान सेवा सहकारी समिति की राशन पर दुकान पर विक्रेता शंकर सिंह राशन वितरण कर रहा था। इस दौरान चंद्रपाल, प्रेमपाल, महेंद्र, चंद्रसेन, गीता देवी ने राशन कार्डों पर 25 किलो चावल और 10 किलो गेहूं लिए। घर जाकर तौलने पर वह कम निकले। शिकायत करने पर विक्रेता सुनने को तैयार नहीं हुआ। इस पर उपभोक्ताओं ने दुकान पर हंगामा कर प्रदर्शन किया। इस दौरान विक्रेता से उनकी झड़प हो गई। विक्रेता दुकान बंद कर रफूचक्कर हो गया। इसके बाद दर्जनभर उपभोक्ता वाहन से बाजपुर तहसील पहुंचे। आक्रोशित उपभोक्ताओं ने विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश कुमार के नेतृत्व में तहसीलदार रमेश चंद्र गौतम का घिराव कर शिकायत की। तहसीलदार ने पटवारी रमेश को जांच करने के निर्देश दिए। पटवारी ने मौके पर जाकर जांच की, जिसमें घटतौली मिली। उसने रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी। इस दौरान भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, नरेंद्र मौर्य, हरप्रसाद, दुष्यंत, महेंद्र सिंह, भूपेंद्र, ओमप्रकाश, विशेष जैन, मनोज, संजीव आदि थे।
इधर, उपभोक्ताओं ने बताया सुल्तानपुर पट्टी में पिछले सप्ताह भी राशन में धांधली का पकड़ा गया था, जिस पर हंगामा हुआ था, लेकिन कुछ लोगों ने मामला रफा-दफा कर दिया था।
घटतौली के आरोप में राशन विक्रेता निलंबित
बाजपुर। बाजपुर प्रथम किसान सेवा सहकारी समिति के प्रबंध निदेशक श्याम पाल सिंह यादव ने बताया राशन कार्ड धारकों की घटतौली की शिकायत पर विक्रेता शंकर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनके स्थान पर समिति मुख्यालय पर तैनात प्रदीप कुमार को सुल्तानपुर पट्टी उप भंडार और खाद बिक्री केंद्र का चार्ज सौंपा गया है। शंकर सिंह अब समिति मुख्यालय से संबद्ध रहेंगे।