काशीपुर। सड़क किनारे वर्कशाप पर खड़े एक ट्रक को चुराकर ले जाने का प्रयास कर रहे दो व्यक्तियों को ट्रक स्वामी और कर्मियों ने दबोच लिया, जिन्हें बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
शुक्रवार देर रात सुभान निवासी पट्टीकला नया घोसीपुरा थाना स्वार (रामपुर) यूपी का ट्रक खराब हो गया, जिस पर वह ट्रक को कोसी नदी किनारे बाजपुर रोड स्थित बेगमाबाद मस्जिद के पास स्थित वर्कशाप में ठीक करा रहा था। इस दौरान वह ट्रक के पास में ही सो गया। इसी बीच दो व्यक्ति आए और ट्रक को स्टार्ट करने लगे। तभी सुभान की नींद खुल गई और उसने शोर मचाया। इस पर वर्कशाप के कर्मचारी तथा ट्रक मालिक ने दो लोगों को दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम राजीव कुमार निवासी मुहल्ला मणीनाथ चौपला (बरेली) तथा एमिंदर निवासी बालू गांव (लालहर) झारखंड बताया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
काशीपुर। सड़क किनारे वर्कशाप पर खड़े एक ट्रक को चुराकर ले जाने का प्रयास कर रहे दो व्यक्तियों को ट्रक स्वामी और कर्मियों ने दबोच लिया, जिन्हें बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
शुक्रवार देर रात सुभान निवासी पट्टीकला नया घोसीपुरा थाना स्वार (रामपुर) यूपी का ट्रक खराब हो गया, जिस पर वह ट्रक को कोसी नदी किनारे बाजपुर रोड स्थित बेगमाबाद मस्जिद के पास स्थित वर्कशाप में ठीक करा रहा था। इस दौरान वह ट्रक के पास में ही सो गया। इसी बीच दो व्यक्ति आए और ट्रक को स्टार्ट करने लगे। तभी सुभान की नींद खुल गई और उसने शोर मचाया। इस पर वर्कशाप के कर्मचारी तथा ट्रक मालिक ने दो लोगों को दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम राजीव कुमार निवासी मुहल्ला मणीनाथ चौपला (बरेली) तथा एमिंदर निवासी बालू गांव (लालहर) झारखंड बताया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।