{"_id":"118-42149","slug":"Udham-singh-nagar-42149-118","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0935\u093e\u0926\u093e\u0916\u093f\u0932\u093e\u092b\u0940 \u092a\u0930 \u0915\u0930\u094d\u092e\u091a\u093e\u0930\u093f\u092f\u094b\u0902 \u0928\u0947 \u0926\u092b\u094d\u0924\u0930 \u092e\u0947\u0902 \u091c\u0921\u093c\u0947 \u0924\u093e\u0932\u0947 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
वादाखिलाफी पर कर्मचारियों ने दफ्तर में जड़े ताले
Udham singh nagar
Updated Sun, 14 Oct 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
काशीपुर। बोनस देने का वायदा करने के बावजूद शनिवार को मैनेजर फाइनेंस के कार्यालय नहीं पहुंचने पर चीनी मिल कर्मी भड़क गए। उन्होंने कार्यालयों में ताले डाल दिए। देर शाम सांसद ने कर्मचारियों को अपनी ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
सात माह से बोनस नहीं देने पर काशीपुर चीनी मिल कर्मियों ने मैनेजर फाइनेंस राजेंद्र अग्रवाल को शुक्रवार को बंधक बना लिया था। देर शाम अग्रवाल ने शनिवार को बोनस बाटने का आश्वासन देकर अपने आप को छुड़वाया था, लेकिन शनिवार को वायदे के मुताबिक मैनेजर फाइनेंस अग्रवाल के कार्यालय नहीं पहुंचने पर कर्मियों का पारा चढ़ गया। उन्होंने सभी कार्यालयों में ताले ठोक दिए, जिससे चीनी मिल के स्थायी कर्मचारी भी दिनभर कोई काम नहीं कर सके। इधर, देर शाम चीनी मिल पहुंचे सांसद केसी सिंह बाबा ने आंदोलनरत कर्मचारियों को समर्थन देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही चीनी मिल चलाने के लिए प्रयास किए जाने की बात कही। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज जोशी ने भी कर्मचारियों को भरोसा दिलाया।
इस मौके मनोज त्रिपाठी, कैलाश नाथ सिंह, नवीन जोशी, विनय राय, वादीराम यादव, गोरख यादव, तेजराम, विनोद पांडे, रविंद्र सिंह, हेमंत, धर्मेंद्र, सुंदर यादव, छोटे, गौरी शंकर आदि थे।
काशीपुर। बोनस देने का वायदा करने के बावजूद शनिवार को मैनेजर फाइनेंस के कार्यालय नहीं पहुंचने पर चीनी मिल कर्मी भड़क गए। उन्होंने कार्यालयों में ताले डाल दिए। देर शाम सांसद ने कर्मचारियों को अपनी ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
सात माह से बोनस नहीं देने पर काशीपुर चीनी मिल कर्मियों ने मैनेजर फाइनेंस राजेंद्र अग्रवाल को शुक्रवार को बंधक बना लिया था। देर शाम अग्रवाल ने शनिवार को बोनस बाटने का आश्वासन देकर अपने आप को छुड़वाया था, लेकिन शनिवार को वायदे के मुताबिक मैनेजर फाइनेंस अग्रवाल के कार्यालय नहीं पहुंचने पर कर्मियों का पारा चढ़ गया। उन्होंने सभी कार्यालयों में ताले ठोक दिए, जिससे चीनी मिल के स्थायी कर्मचारी भी दिनभर कोई काम नहीं कर सके। इधर, देर शाम चीनी मिल पहुंचे सांसद केसी सिंह बाबा ने आंदोलनरत कर्मचारियों को समर्थन देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही चीनी मिल चलाने के लिए प्रयास किए जाने की बात कही। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज जोशी ने भी कर्मचारियों को भरोसा दिलाया।
इस मौके मनोज त्रिपाठी, कैलाश नाथ सिंह, नवीन जोशी, विनय राय, वादीराम यादव, गोरख यादव, तेजराम, विनोद पांडे, रविंद्र सिंह, हेमंत, धर्मेंद्र, सुंदर यादव, छोटे, गौरी शंकर आदि थे।