रुद्रपुर। कर्मचारियों की कमी के चलते असुविधा झेल रहे ग्रामीणों के लिए एक राहत की बात है। अब उन्हें कर्मचारियों की कमी के कारण बार-बार एक ही काम के लिए ब्लाक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। हाल ही में शुरू हुए राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण अभियान ग्रामीणों की उम्मीद पर खरा उतर सकेगा। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पर्याप्त संविदा कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। पहली बार पंचायतों में संविदा स्टाफ तैनात किया जा रहा है। इसके लिए संविदा कर्मचारियों की नियुक्त की स्वीकृति पंचायती राज विभाग को केंद्र सरकार ने प्रदान कर दी है।
पंचायती राज विभाग के अनुसार दिसंबर तक कर्मचारी नियुक्त कर दिए जाएंगे। योजना के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक ग्राम पंचायत सहायक के अलावा पांच हजार की ग्रामीण आबादी पर एक-एक डाटा एंट्री आफीसर, पंचायत डेवलेपमेंट आफीसर, प्रत्येक ब्लाक में तीन-तीन कनिष्ठ अभियंता तैनात किए जाएंगे। जिले में 309 ग्राम पंचायतें हैं। इस तरह जिले में दो सौ पंचायत डेवलेपमेंट आफीसर, दो सौ डाटा एंट्री आफीसर, 309 ग्राम पंचायत सहायक और 21 कनिष्ठ अभियंता संविदा पर नियुक्त किए जाएंगे। डीपीआरओ रमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पंचायतों में पूरी तरह इंटरनेट कनेक्टीविटी प्रभावी करने के तहत संविदा कर्मी तैनात किए जाए रहे हैं। बताया कि इससे पंचायतों को निश्चित रुप से मजबूती मिलेगी।
रुद्रपुर। कर्मचारियों की कमी के चलते असुविधा झेल रहे ग्रामीणों के लिए एक राहत की बात है। अब उन्हें कर्मचारियों की कमी के कारण बार-बार एक ही काम के लिए ब्लाक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। हाल ही में शुरू हुए राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण अभियान ग्रामीणों की उम्मीद पर खरा उतर सकेगा। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पर्याप्त संविदा कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। पहली बार पंचायतों में संविदा स्टाफ तैनात किया जा रहा है। इसके लिए संविदा कर्मचारियों की नियुक्त की स्वीकृति पंचायती राज विभाग को केंद्र सरकार ने प्रदान कर दी है।
पंचायती राज विभाग के अनुसार दिसंबर तक कर्मचारी नियुक्त कर दिए जाएंगे। योजना के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक ग्राम पंचायत सहायक के अलावा पांच हजार की ग्रामीण आबादी पर एक-एक डाटा एंट्री आफीसर, पंचायत डेवलेपमेंट आफीसर, प्रत्येक ब्लाक में तीन-तीन कनिष्ठ अभियंता तैनात किए जाएंगे। जिले में 309 ग्राम पंचायतें हैं। इस तरह जिले में दो सौ पंचायत डेवलेपमेंट आफीसर, दो सौ डाटा एंट्री आफीसर, 309 ग्राम पंचायत सहायक और 21 कनिष्ठ अभियंता संविदा पर नियुक्त किए जाएंगे। डीपीआरओ रमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पंचायतों में पूरी तरह इंटरनेट कनेक्टीविटी प्रभावी करने के तहत संविदा कर्मी तैनात किए जाए रहे हैं। बताया कि इससे पंचायतों को निश्चित रुप से मजबूती मिलेगी।