{"_id":"37815","slug":"Udham-singh-nagar-37815-118","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0915\u093e\u0936\u094d\u0924\u0915\u093e\u0930\u094b\u0902 \u0915\u094b \u0926\u093f\u090f \u0909\u0924\u094d\u092a\u093e\u0926\u0928 \u092c\u0922\u093c\u093e\u0928\u0947 \u0915\u0947 \u091f\u093f\u092a\u094d\u0938","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
काश्तकारों को दिए उत्पादन बढ़ाने के टिप्स
Udham singh nagar
Updated Fri, 17 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
काशीपुर। किसान विकास क्लब की मासिक बैठक में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को विभिन्न जानकारियां दी। साथ ही जिला कृषि रखा अधिकारी को ज्ञापन भेज मृदा परीक्षण कराने की मांग की।
बृहस्पतिवार को मंडी गेस्ट हाउस में किसान विकास क्लब अध्यक्ष अरुण शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्लब के सदस्यों ने सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला कृषि रक्षा अधिकारी वीपी मौर्या द्वारा जिला मुख्य कृषि अधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से मृदा परीक्षण के लिए मोबाइल वैन सुविधा किसानों को शीघ्र दिलाने, किसानों को स्प्रे मशीन पर सीधे आवेदनकर्ता को अनुदान देने, किसानों को दवाइयां, बीज उच्च गुणवत्ता के उपलब्ध कराने एवं जसपुर ब्लाक में एक और एडीओ की नियुक्ति की मांग की। वक्ताओं ने कहा वर्ग-4 की जमीनों के लिए ऋण नहीं मिलने से सोसायटी से खाद नहीं मिल पाती है। चौधरी किशन सिंह ने काशीपुर एवं नादेही चीनी मिल से भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ब्लाक प्रमुख जसपुर रवि कुमार सिंह ने किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने के गुर सिखाए। बैठक के दौरान अल्ट्राटैक सीमेंट के डिस्ट्रीब्यूटर एवं सेल्स मैनेजर राजेंद्र कांडपाल ने किसानों को अपना घर एवं गोदाम बनाने की आधुनिक तकनीक बताई।
इस मौके पर हरिप्रकाश शर्मा, सुभाष चौधरी, चौधरी किशन सिंह, शीतल सिंह, लक्ष्मीकांत शर्मा, विक्रांत चौधरी, नरेंद्र मोहन मेहरोत्रा, रोहित शर्मा, राजू अनेजा, राजवीर मिश्रा, राकेश तोमर, अश्वनी, ओमपाल चौधरी, उमेश कांबोज, जागीर सिंह, सरफराज, विजय, अनुराग आदि थे।
काशीपुर। किसान विकास क्लब की मासिक बैठक में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को विभिन्न जानकारियां दी। साथ ही जिला कृषि रखा अधिकारी को ज्ञापन भेज मृदा परीक्षण कराने की मांग की।
बृहस्पतिवार को मंडी गेस्ट हाउस में किसान विकास क्लब अध्यक्ष अरुण शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्लब के सदस्यों ने सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला कृषि रक्षा अधिकारी वीपी मौर्या द्वारा जिला मुख्य कृषि अधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से मृदा परीक्षण के लिए मोबाइल वैन सुविधा किसानों को शीघ्र दिलाने, किसानों को स्प्रे मशीन पर सीधे आवेदनकर्ता को अनुदान देने, किसानों को दवाइयां, बीज उच्च गुणवत्ता के उपलब्ध कराने एवं जसपुर ब्लाक में एक और एडीओ की नियुक्ति की मांग की। वक्ताओं ने कहा वर्ग-4 की जमीनों के लिए ऋण नहीं मिलने से सोसायटी से खाद नहीं मिल पाती है। चौधरी किशन सिंह ने काशीपुर एवं नादेही चीनी मिल से भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ब्लाक प्रमुख जसपुर रवि कुमार सिंह ने किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने के गुर सिखाए। बैठक के दौरान अल्ट्राटैक सीमेंट के डिस्ट्रीब्यूटर एवं सेल्स मैनेजर राजेंद्र कांडपाल ने किसानों को अपना घर एवं गोदाम बनाने की आधुनिक तकनीक बताई।
इस मौके पर हरिप्रकाश शर्मा, सुभाष चौधरी, चौधरी किशन सिंह, शीतल सिंह, लक्ष्मीकांत शर्मा, विक्रांत चौधरी, नरेंद्र मोहन मेहरोत्रा, रोहित शर्मा, राजू अनेजा, राजवीर मिश्रा, राकेश तोमर, अश्वनी, ओमपाल चौधरी, उमेश कांबोज, जागीर सिंह, सरफराज, विजय, अनुराग आदि थे।