रुद्रपुर। घटतौली की शिकायत पर वरिष्ठ बाट माप निरीक्षक और पूर्ति निरीक्षक ने इंडेन गैस एजेंसी में छापा मारा। इस दौरान तीन सिलेंडरों में 200 से 300 ग्राम घटतौली मिली। इस पर टीम ने एजेंसी प्रबंधक को कार्रवाई की चेतावनी दी।
लंबे समय से जिलाधिकारी को रसोई गैस में घटतौली व कालाबाजारी की शिकायत मिल रही थी। इस पर डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को मामले की जांच के निर्देश दिए थे। गुरुवार को वरिष्ठ बाट माप निरीक्षक उमेश सिंह बोरा और पूर्ति अधिकारी एसएस भाकुनी की टीम ने काशीपुर रोड स्थित इंडेन गैस एजेंसी में छापा मारा। टीम ने एजेंसी के अभिलेखों की जांच की और सिलेंडरों का वजन मापा। इस दौरान तीन सिलेंडरों में करीब 200 से 300 ग्राम गैस की घटतौली पाई गई। टीम ने एजेंसी प्रबंधक एमसी बुधलाकोटी को कार्रवाई चेतावनी दी। साथ होम डिलीवरी मुहैया कराने को भी कहा। कहा कि रोस्टर के तहत गैस वितरण के दौरान ठेकेदारों को मोहल्ले के उपभोक्ताओं की लिस्ट भी दें।
रुद्रपुर। घटतौली की शिकायत पर वरिष्ठ बाट माप निरीक्षक और पूर्ति निरीक्षक ने इंडेन गैस एजेंसी में छापा मारा। इस दौरान तीन सिलेंडरों में 200 से 300 ग्राम घटतौली मिली। इस पर टीम ने एजेंसी प्रबंधक को कार्रवाई की चेतावनी दी।
लंबे समय से जिलाधिकारी को रसोई गैस में घटतौली व कालाबाजारी की शिकायत मिल रही थी। इस पर डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को मामले की जांच के निर्देश दिए थे। गुरुवार को वरिष्ठ बाट माप निरीक्षक उमेश सिंह बोरा और पूर्ति अधिकारी एसएस भाकुनी की टीम ने काशीपुर रोड स्थित इंडेन गैस एजेंसी में छापा मारा। टीम ने एजेंसी के अभिलेखों की जांच की और सिलेंडरों का वजन मापा। इस दौरान तीन सिलेंडरों में करीब 200 से 300 ग्राम गैस की घटतौली पाई गई। टीम ने एजेंसी प्रबंधक एमसी बुधलाकोटी को कार्रवाई चेतावनी दी। साथ होम डिलीवरी मुहैया कराने को भी कहा। कहा कि रोस्टर के तहत गैस वितरण के दौरान ठेकेदारों को मोहल्ले के उपभोक्ताओं की लिस्ट भी दें।