{"_id":"37670","slug":"Udham-singh-nagar-37670-118","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092c\u093e\u092c\u093e \u0930\u093e\u092e\u0926\u0947\u0935 \u0915\u0940 \u0917\u093f\u0930\u092b\u094d\u0924\u093e\u0930\u0940 \u0915\u0940 \u0928\u093f\u0902\u0926\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
बाबा रामदेव की गिरफ्तारी की निंदा
Udham singh nagar
Updated Tue, 14 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
किच्छा। भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने में बैठे योग गुरु बाबा रामदेव की दिल्ली में गिरफ्तारी से आम लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का मानना है कि केंद्र सरकार का यह कदम कांग्रेस के लिए विनाशकारी साबित होगा। नगर व्यापार मंडल के पूर्व महामंत्री विनोद फुटेला ने केंद्र सरकार के मंत्रियों पर सवाल दागा है कि क्या विदेशों से आने वाला काला धन रामदेव को मिलना है। उन्होंने कहा कि जगजाहिर है कि अगर यह धन वापस आता है, तो यह केवल हिंदुस्तान की तरक्की में ही काम आना है। नगर की पंजाबी सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश दुआ का मानना है कि योग गुरु बाबा रामदेव ने भ्रष्टाचार के मामले को लेकर जो अलख जगाई है, यह एक न एक दिन अवश्य विकराल रूप धारण करेगी। साथ ही काला धन वापस लाने पर केंद्र सरकार मजबूर होना पड़ेगा। चीनी मिल निवासी राकेश कुमार टंडन का कहना है कि इस महा अभियान से देश की आने वाली पीढ़ी को एक सुखद संदेश मिलेगा। आवास विकास कालोनी निवासी अनिल चौधरी का मानना है कि आज की घटना से पूरे देश की जनता को नई उर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता अब जागरूक है और भ्रष्टाचार व कालेधन पर जनता कोई समझौता नहीं करना चाहती। नगर के चावल मिल मालिक संदीप गोयल का कहना है कि केंद्र सरकार ने निंदनीय कृत्य किया है। पूरे देश से बाबा रामदेव को समर्थन मिल रहा है। सभासद प्रहलाद खुराना का कहना है कि आज दिल्ली में रामदेव की हुई गिरफ्तारी से देश जाग उठा है। देश में एक नई क्रांति की शुरूआत बाबा रामदेव ने की है।
किच्छा। भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने में बैठे योग गुरु बाबा रामदेव की दिल्ली में गिरफ्तारी से आम लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का मानना है कि केंद्र सरकार का यह कदम कांग्रेस के लिए विनाशकारी साबित होगा। नगर व्यापार मंडल के पूर्व महामंत्री विनोद फुटेला ने केंद्र सरकार के मंत्रियों पर सवाल दागा है कि क्या विदेशों से आने वाला काला धन रामदेव को मिलना है। उन्होंने कहा कि जगजाहिर है कि अगर यह धन वापस आता है, तो यह केवल हिंदुस्तान की तरक्की में ही काम आना है। नगर की पंजाबी सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश दुआ का मानना है कि योग गुरु बाबा रामदेव ने भ्रष्टाचार के मामले को लेकर जो अलख जगाई है, यह एक न एक दिन अवश्य विकराल रूप धारण करेगी। साथ ही काला धन वापस लाने पर केंद्र सरकार मजबूर होना पड़ेगा। चीनी मिल निवासी राकेश कुमार टंडन का कहना है कि इस महा अभियान से देश की आने वाली पीढ़ी को एक सुखद संदेश मिलेगा। आवास विकास कालोनी निवासी अनिल चौधरी का मानना है कि आज की घटना से पूरे देश की जनता को नई उर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता अब जागरूक है और भ्रष्टाचार व कालेधन पर जनता कोई समझौता नहीं करना चाहती। नगर के चावल मिल मालिक संदीप गोयल का कहना है कि केंद्र सरकार ने निंदनीय कृत्य किया है। पूरे देश से बाबा रामदेव को समर्थन मिल रहा है। सभासद प्रहलाद खुराना का कहना है कि आज दिल्ली में रामदेव की हुई गिरफ्तारी से देश जाग उठा है। देश में एक नई क्रांति की शुरूआत बाबा रामदेव ने की है।