{"_id":"37557","slug":"Udham-singh-nagar-37557-118","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0932\u094b\u0917\u094b\u0902 \u0928\u0947 \u0915\u0940 \u092e\u0928\u091a\u0932\u0947 \u0915\u0940 \u0927\u0941\u0928\u093e\u0908","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
लोगों ने की मनचले की धुनाई
Udham singh nagar
Updated Mon, 13 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
रुद्रपुर। आवासीय कालोनी परिसर में महिलाओं से अभद्रता करने वाले एक मनचले को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई लगा दी। पुलिस ने बमुश्किल मनचले को लोगों के चंगुल से छुड़ाया। बाद में पुलिस आरोपी युवक को कोतवाली ले आई। वहीं, आवासीय कालोनी में इस तरह की घटना से भड़के दर्जनों लोगों ने विधायक के नेतृत्व में कोतवाली में हंगामा किया, इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
काशीपुर रोड स्थित एलायंस आवासीय कालोनी में रविवार सुबह करीब 11 बजे एक मनचले युवक ने वहां से गुजर रही दो महिलाओं से अभद्रता कर दी। साथ ही एक महिला को जबरन कार में बैठाने का भी प्रयास करने लगा। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मनचले की जमकर धुनाई लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मनचले युवक को कालोनी के लोगों से बमुश्किल छुड़ाया और कोतवाली ले आई। इस दौरान पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम शारदा कालोनी ई-5 निवासी हरवीर सिंह बताया। बाद में महिलाओं से हो रही अभद्रता की घटनाओं के खिलाफ कालोनी के दर्जनों लोग विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में कोतवाली भी आ धमके। उन्होंने कोतवाल प्रमोद शाह का घिराव कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही आरोप लगाया कि मनचला युवक कालोनी के घरों में काम करने वाली दो महिलाओं से भी 15 से 18 हजार रुपये की सैलरी देने का झांसा देकर उनसे दोस्ती करने को कहता आया है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। आवासीय कालोनी की वेलफेयर सोसायटी पदाधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल का घिराव करने वालों में वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष वाईके शर्मा, सचिव एमएस ध्यानी, हरीश जल्होत्रा, राजेश चावला, उमेश कुमार, रजनीश, विशाल आनंद, राजेश आहूजा, विकास सुखीजा, विनोद सिंह, रवि खुराना, शशी कुमार, राजीव गंगवार, मदन गुंबर आदि थे।
रुद्रपुर। आवासीय कालोनी परिसर में महिलाओं से अभद्रता करने वाले एक मनचले को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई लगा दी। पुलिस ने बमुश्किल मनचले को लोगों के चंगुल से छुड़ाया। बाद में पुलिस आरोपी युवक को कोतवाली ले आई। वहीं, आवासीय कालोनी में इस तरह की घटना से भड़के दर्जनों लोगों ने विधायक के नेतृत्व में कोतवाली में हंगामा किया, इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
काशीपुर रोड स्थित एलायंस आवासीय कालोनी में रविवार सुबह करीब 11 बजे एक मनचले युवक ने वहां से गुजर रही दो महिलाओं से अभद्रता कर दी। साथ ही एक महिला को जबरन कार में बैठाने का भी प्रयास करने लगा। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मनचले की जमकर धुनाई लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मनचले युवक को कालोनी के लोगों से बमुश्किल छुड़ाया और कोतवाली ले आई। इस दौरान पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम शारदा कालोनी ई-5 निवासी हरवीर सिंह बताया। बाद में महिलाओं से हो रही अभद्रता की घटनाओं के खिलाफ कालोनी के दर्जनों लोग विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में कोतवाली भी आ धमके। उन्होंने कोतवाल प्रमोद शाह का घिराव कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही आरोप लगाया कि मनचला युवक कालोनी के घरों में काम करने वाली दो महिलाओं से भी 15 से 18 हजार रुपये की सैलरी देने का झांसा देकर उनसे दोस्ती करने को कहता आया है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। आवासीय कालोनी की वेलफेयर सोसायटी पदाधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल का घिराव करने वालों में वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष वाईके शर्मा, सचिव एमएस ध्यानी, हरीश जल्होत्रा, राजेश चावला, उमेश कुमार, रजनीश, विशाल आनंद, राजेश आहूजा, विकास सुखीजा, विनोद सिंह, रवि खुराना, शशी कुमार, राजीव गंगवार, मदन गुंबर आदि थे।