{"_id":"36806","slug":"Udham-singh-nagar-36806-118","type":"story","status":"publish","title_hn":"खटीमा में बनेगा बस टर्मिनल : धामी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खटीमा में बनेगा बस टर्मिनल : धामी
Udham singh nagar
Updated Thu, 02 Aug 2012 12:00 PM IST
खटीमा। विधायक पुष्कर सिंह धामी ने बताया यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण एक बस टर्मिनल के लिए स्वीकृत हुआ है, इसके अतिरिक्त शहरीय पेयजल उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जल संस्थान को एक सेट जनरेटर भी उपलब्ध हो गया है, जबकि वर्षों से लंबित भारामल बाबा के मंदिर का सौंदर्यीकरण कर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद करेगा।
सितारगंज रोड स्थित विधायक कार्यालय पर पत्रकारों से रूबरू हुए विधायक धामी ने कहा यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण एक बस टर्मिनल के रूप में किया जाएगा। विधायक धामी ने सुरई रेंज के घने बीहड़ स्थित भारामल बाबा मंदिर के जीर्णोद्धार की स्वीकृति की जानकारी दी। कहा कि उत्तराखंड पर्यटन विभाग इसकी कायाकल्प की योजना बना चुका है। उन्होंने जल संस्थान को पेयजल उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एक जनरेटर दिए जाने की जानकारी दी। इस दौरान भाजयुमो प्रदेश पार्षद अमित कुमार पांडे, हिमांशु बिष्ट, नंदन सिंह खड़ायत, सतीश गोयल, दीपक तिवारी, भुवन जोशी, कैलाश पांडे, दान बहादुर सिंह, पंकज सिंह, जगदीश पंत, अंकित शाही आदि मौजूद थे।
खटीमा। विधायक पुष्कर सिंह धामी ने बताया यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण एक बस टर्मिनल के लिए स्वीकृत हुआ है, इसके अतिरिक्त शहरीय पेयजल उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जल संस्थान को एक सेट जनरेटर भी उपलब्ध हो गया है, जबकि वर्षों से लंबित भारामल बाबा के मंदिर का सौंदर्यीकरण कर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद करेगा।
सितारगंज रोड स्थित विधायक कार्यालय पर पत्रकारों से रूबरू हुए विधायक धामी ने कहा यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण एक बस टर्मिनल के रूप में किया जाएगा। विधायक धामी ने सुरई रेंज के घने बीहड़ स्थित भारामल बाबा मंदिर के जीर्णोद्धार की स्वीकृति की जानकारी दी। कहा कि उत्तराखंड पर्यटन विभाग इसकी कायाकल्प की योजना बना चुका है। उन्होंने जल संस्थान को पेयजल उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एक जनरेटर दिए जाने की जानकारी दी। इस दौरान भाजयुमो प्रदेश पार्षद अमित कुमार पांडे, हिमांशु बिष्ट, नंदन सिंह खड़ायत, सतीश गोयल, दीपक तिवारी, भुवन जोशी, कैलाश पांडे, दान बहादुर सिंह, पंकज सिंह, जगदीश पंत, अंकित शाही आदि मौजूद थे।