पंतनगर। सरोजिनी छात्रावास भोजनालय में कुकिंग गैस से लगी आग में झुलसे श्रमिक भुवन चंद्र जोशी (24) पुत्र केशवदत्त जोशी ने हल्द्वानी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में मारने वालों की संख्या अब बढ़कर छह पहुंच गई है।
20 मई को सरोजिनी छात्रावास में कुकिंग गैस से लगी आग में झुलस कर एक महिला सहित आठ श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों में से भुवन सहित छह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है, जबकि दो श्रमिकों का हल्द्वानी में उपचार चल रहा है। वहीं, भुवन की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों एवं सगे-संबंधी हल्द्वानी रवाना हुए। थाना लोहाघाट के ग्राम बनोली निवासी भुवन चंद्र जोशी तीन बहनों का इकलौता भाई था। वह पंतनगर में सरोजिनी छात्रावास के आरोपी ठेकेदार के साथ ही रहता था। परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को लोहाघाट ले गए।
इस बीच ठेकेदार ने मृतक के पिता को उपचार आदि में खर्च हुई धनराशि के एवज 1.60 लाख रुपये का भुगतान पंचों की मौजूदगी में कर दिया। मृतक के पिता केशवदत्त जोशी ने चार जून को थाने में ठेकेदार के खिलाफ दी गई तहरीर पर कोई कार्रवाई न करने का अनुरोध भी किया है। उसने लिखा है कि ठेकेदार के खिलाफ पहले से ही प्राथमिकी दर्ज है। इसलिए वह अपनी तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं चाहता है। उसने कहा कुछ लोगों के बहकावे में आकर ठेकेदार के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी।
पंतनगर। सरोजिनी छात्रावास भोजनालय में कुकिंग गैस से लगी आग में झुलसे श्रमिक भुवन चंद्र जोशी (24) पुत्र केशवदत्त जोशी ने हल्द्वानी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में मारने वालों की संख्या अब बढ़कर छह पहुंच गई है।
20 मई को सरोजिनी छात्रावास में कुकिंग गैस से लगी आग में झुलस कर एक महिला सहित आठ श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों में से भुवन सहित छह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है, जबकि दो श्रमिकों का हल्द्वानी में उपचार चल रहा है। वहीं, भुवन की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों एवं सगे-संबंधी हल्द्वानी रवाना हुए। थाना लोहाघाट के ग्राम बनोली निवासी भुवन चंद्र जोशी तीन बहनों का इकलौता भाई था। वह पंतनगर में सरोजिनी छात्रावास के आरोपी ठेकेदार के साथ ही रहता था। परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को लोहाघाट ले गए।
इस बीच ठेकेदार ने मृतक के पिता को उपचार आदि में खर्च हुई धनराशि के एवज 1.60 लाख रुपये का भुगतान पंचों की मौजूदगी में कर दिया। मृतक के पिता केशवदत्त जोशी ने चार जून को थाने में ठेकेदार के खिलाफ दी गई तहरीर पर कोई कार्रवाई न करने का अनुरोध भी किया है। उसने लिखा है कि ठेकेदार के खिलाफ पहले से ही प्राथमिकी दर्ज है। इसलिए वह अपनी तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं चाहता है। उसने कहा कुछ लोगों के बहकावे में आकर ठेकेदार के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी।