खटीमा। बिल्लेश्वर महादेव मंदिर निर्माण समिति की बैठक में शिव मंदिर के विधिवत निर्माण कराने के लिए आर्थिक संसाधन जुटाने पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने अब तक के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस दौरान पर्याप्त क्षमता वाले गांव के ट्रांसफार्मर से बंगाली कालोनी को सैकड़ाें उपभोक्ताओं के कनेक्शन देने पर रोष जताया गया।
पीलीभीत रोड चारुबेटा पहाड़ी कालोनी स्थित बिल्लेश्वर मंदिर परिसर में धनेंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्माण कार्य के लिए आर्थिक स्थिति मजबूत करने का संकल्प लिए गया। संचालन करते हुए निर्माण कमेटी संरक्षण नारायण सिंह थापा ने घर-घर जाकर सहयोग लेने की अपील की। ग्राम समाज कमेटी के पदाधिकारी मनोरथ तिवारी, लाल सिंह गैड़ा, बहादुर सिंह बिष्ट, समिति अध्यक्ष त्रिलोक सिंह बिष्ट, दलीप बिष्ट एवं गोपाल बिष्ट ने ग्रामीणों से सहयोग लेने को उनकी सूची तैयार की।
बैठक में उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के अधिकारियों द्वारा क्षमता विहिन ट्रांसफार्मर से बंगाली कालोनी के दर्जनों उपभोक्ताओं को कनेक्शन जारी करने पर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा यदि विभाग बंगाली कालोनी के उपभोक्ताओं का हिमायती है तो उनके लिए अलग से ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करें। इस दौरान लक्ष्मण सिंह गैड़ा, पीएस सेठी, हयात सिंह बिष्ट, रणजीत सिंह कन्याल, कल्याण सिंह थापा, शंकर पांडे, डूंगर सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे। मंदिर के पुजारी बसंत गिरी ने श्रद्धालुओं का आभार जताया।
भजन संध्या में श्रद्धालु हुए भाव विभोर
खटीमा। ‘एक शाम बिल्लेश्वर महादेव के नाम’ आयोजित कार्यक्रम में गायकों ने देर रात्रि तक समां बांधा। भजन संध्या में ‘आ गया एक भक्त शिव को मनाने के लिए’, ‘मैं तो बांके की हो गई बांका हो गया मेरा’, ‘लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का’ के बोल पर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। बिल्लेश्वर मंदिर परिसर में देर रात्रि तक चले आयोजन में दूरदराज के गायकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायक सीएम ओली, ललित चतुर्वेदी, बंशीधर जोशी, नवल किशोर पांडे, विरेंद्र शाही, गणेश तिवारी आदि मौजूद थे।