पंतनगर। पंत विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए लगभग 2600 परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। परीक्षा पंतनगर, भरसार और रानीचौरी में हुई थी। पंतनगर में एग्रीकल्चर कालेज, वीएम कालेज, सीबीएसएच, कोट न्यू एंड ओल्ड और सीएबीएम में छह केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा संयोजक डा.एनएस जादौन ने बताया अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा रविवार को होगी। परीक्षा केंद्र पंतनगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, श्रीनगर, रानीचौरी और देहरादून में बनाए गए हैं। पंतनगर में एग्रीकल्चर कालेज, होमसाइंस कालेज, वीएम कालेज, सीबीएसएच, कोट न्यू एंड ओल्ड, सीएबीएम, पीआईसी, कैंपस स्कूल और जीजीआईसी में सेंटर्स बनाए गए हैं। यूजी पाठ्यक्रमों के लिए 8693 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है, जबकि पंतनगर केंद्र पर 3500 परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए विवि की तरफ से नगला से पंतनगर तक शटल सेवा की सुविधा प्रदान की गई है।