{"_id":"32747","slug":"Udham-singh-nagar-32747-118","type":"story","status":"publish","title_hn":"शापिंग कांप्लेक्स से न हटाई जाएं दुकानें ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शापिंग कांप्लेक्स से न हटाई जाएं दुकानें
Udham singh nagar
Updated Sun, 03 Jun 2012 12:00 PM IST
बाजपुर। नगर पालिका परिषद के शापिंग कांप्लेक्स की दुकानाें को हटाकर हाट बाजार लगाने के खफा फड़ खोखा लघु व्यापारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा और गरीब वर्ग के लोगों की दुकानें न हटाने की मांग की। उन्होंने न्यायालय से भी दुकानें न हटाने का अनुरोध किया है।
तहसील के सामने मैदान में नगर पालिका द्वारा शापिंग कांप्लेक्स के भूतल पर 73 दुकानों का निर्माण किया गया है, जिसमें 27 फड़ खोखा वालों को विस्थापित करने के लिए दुकानों की आवंटन प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन इस बीच यूकेडी नेता लखवीर सिंह संरा ने शापिंग कांप्लेक्स का निर्माण बिना नक्शे सहित कई अनियमितताओं के कराने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की। इस पर कोर्ट ने दुकानें हटाकर हाट बाजार लगाने का आदेश दिया। कोर्ट की प्रति सौंपने पर एसडीएम ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शनिवार दोपहर लघु व्यापार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष नत्था सिंह, नगराध्यक्ष प्रवीन जिंदल के नेतृत्व में दर्जनों फड़ व्यवसायी उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम नंदन सिंह नागन्याल को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष सिंह और नगराध्यक्ष जिंदल ने गरीबों का ध्यान रखते हुए कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि शापिंग कांप्लेक्स निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं। ज्ञापन देने वालों में राकेश मौर्य, छोटे सागर, इदरीस अहमद, राजू, चेतन, मोहन, आनंद, वीरेंद्र आदि थे।
बाजपुर। नगर पालिका परिषद के शापिंग कांप्लेक्स की दुकानाें को हटाकर हाट बाजार लगाने के खफा फड़ खोखा लघु व्यापारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा और गरीब वर्ग के लोगों की दुकानें न हटाने की मांग की। उन्होंने न्यायालय से भी दुकानें न हटाने का अनुरोध किया है।
तहसील के सामने मैदान में नगर पालिका द्वारा शापिंग कांप्लेक्स के भूतल पर 73 दुकानों का निर्माण किया गया है, जिसमें 27 फड़ खोखा वालों को विस्थापित करने के लिए दुकानों की आवंटन प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन इस बीच यूकेडी नेता लखवीर सिंह संरा ने शापिंग कांप्लेक्स का निर्माण बिना नक्शे सहित कई अनियमितताओं के कराने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की। इस पर कोर्ट ने दुकानें हटाकर हाट बाजार लगाने का आदेश दिया। कोर्ट की प्रति सौंपने पर एसडीएम ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शनिवार दोपहर लघु व्यापार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष नत्था सिंह, नगराध्यक्ष प्रवीन जिंदल के नेतृत्व में दर्जनों फड़ व्यवसायी उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम नंदन सिंह नागन्याल को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष सिंह और नगराध्यक्ष जिंदल ने गरीबों का ध्यान रखते हुए कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि शापिंग कांप्लेक्स निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं। ज्ञापन देने वालों में राकेश मौर्य, छोटे सागर, इदरीस अहमद, राजू, चेतन, मोहन, आनंद, वीरेंद्र आदि थे।