खटीमा। रीठा साहिब और पूर्णागिरी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए तीन दिनी लंगर का शुभारंभ बनबसा आर्मी कैंट के स्टेशन कमांडर चमकौर सिंह ने किया। इस दौरान आयोजकों ने उन्हें सरोपा और तलवार भेंट कर सम्मानित किया।
गुरुद्वारा सत्संग सभा एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से चकरपुर स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में रीठा साहब और पूर्णागिरी के श्रद्धालुओं के लिए इस वर्ष भी लंगर का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ करते हुए स्टेशन कमांडर सिंह ने कहा सामाजिक सहयोग से बड़े काम भी पूरे किए जा सकते हैं। इस दौरान अध्यक्ष दलीप सिंह मोमी ने मुख्य अतिथि को सरोपा एवं तलवार भेंट की। इस अवसर पर सचिव कुलवंत सिंह, अर्शदीप सिंह, महेंद्र सिंह, नवदीप सिंह मोमी, राजेंद्र गुंबर, जोगेंद्र सिंह सेठी, बल्देव सिंह, पंकज धींगड़ा, शैलेंद्र ओली, कैलाश सिंह कार्की, कर्मवीर सिंह आदि थे।