{"_id":"32737","slug":"Udham-singh-nagar-32737-118","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुलिस की कार्रवाई पर भड़के लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पुलिस की कार्रवाई पर भड़के लोग
Udham singh nagar
Updated Sun, 03 Jun 2012 12:00 PM IST
गदरपुर। पुलिस और एसओजी टीम ने चोरी के एक मामले में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर तीन आरोपियों को उठा लिया। विरोध में कोतवाली पहुंचे लोगों ने हंगामा काट एसएसआई का घिराव किया। एसएसआई के जांच के बाद छोड़ने के आश्वासन पर लोग शांत हुए।
शुक्रवार देर रात करीब एक बजे पुलिस और एसओजी टीम ने चोरी के एक मामले में वार्ड नौ के आशिक, इस्लाम नगर वार्ड के शराफ त, जबकि स्वार तहसील रामपुर हाल निवासी ब्लाक कालोनी के शहादत नामक युवकों को उठा लिया। शनिवार को आशिक के पिता नजर मोहम्मद के नेतृत्व में वार्डवासियाें ने एसएसआई धीरेन्द्र कुमार का घिराव किया। आशिक को निर्दोष बताते हुये उससे बात कराने की जिद पर अड़ गये। एसएसआई ने कहा पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इससे पूर्व शराफ त, शहादत के परिजनों ने भी उन्हें निर्दोष बताया। जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर उठाए गए शराफ त को पूछताछ के बाद उनके परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया। घिराव करने वालाें में नन्हें पहलवान, नूर हसन, जुम्मा, हाफि ज उजैर, नजाकत, आसिफ , जाहिद, शाहिद, फ रीद, यामीन, महबूब, साहिब, वसीम, इलियास, शाकिर, आयशा, राबिया, नन्ही, जरीना, रफ ीक न, शमरूल निशा, रहीसी, कल्लो आदि थे।
गदरपुर। पुलिस और एसओजी टीम ने चोरी के एक मामले में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर तीन आरोपियों को उठा लिया। विरोध में कोतवाली पहुंचे लोगों ने हंगामा काट एसएसआई का घिराव किया। एसएसआई के जांच के बाद छोड़ने के आश्वासन पर लोग शांत हुए।
शुक्रवार देर रात करीब एक बजे पुलिस और एसओजी टीम ने चोरी के एक मामले में वार्ड नौ के आशिक, इस्लाम नगर वार्ड के शराफ त, जबकि स्वार तहसील रामपुर हाल निवासी ब्लाक कालोनी के शहादत नामक युवकों को उठा लिया। शनिवार को आशिक के पिता नजर मोहम्मद के नेतृत्व में वार्डवासियाें ने एसएसआई धीरेन्द्र कुमार का घिराव किया। आशिक को निर्दोष बताते हुये उससे बात कराने की जिद पर अड़ गये। एसएसआई ने कहा पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इससे पूर्व शराफ त, शहादत के परिजनों ने भी उन्हें निर्दोष बताया। जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर उठाए गए शराफ त को पूछताछ के बाद उनके परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया। घिराव करने वालाें में नन्हें पहलवान, नूर हसन, जुम्मा, हाफि ज उजैर, नजाकत, आसिफ , जाहिद, शाहिद, फ रीद, यामीन, महबूब, साहिब, वसीम, इलियास, शाकिर, आयशा, राबिया, नन्ही, जरीना, रफ ीक न, शमरूल निशा, रहीसी, कल्लो आदि थे।