रुद्रपुर। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा रविवार को शक्तिफार्म में कई निर्माण कार्यों का लोकापर्ण और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
जिलाधिकारी बृजेश कुमार संत ने बताया कि मुख्यमंत्री रविवार को साढ़े दस बजे टैगोर स्टेडियम में 412.36 लाख की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। डीएम ने बताया कि सीएम जसपुर स्थित रामनगर वन के राउमा विद्यालय में 42 लाख की लागत से बनने वालेकक्षा कक्ष समेत अन्य निर्माण कार्य, पशुपालन विभाग के अंतर्गत 47.50 लाख की लागत से राजकीय कुक्कुट फार्म का सुदृढ़ीकरण, कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अंतर्गत 265 लाख की लागत से बनने वाले मंडी समिति सितारगंज में गोदाम निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। साथ ही कलक्ट्रेट परिसर में 57.86 लाख की लागत से बने नवनिर्मित आबकारी कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। सीएम बहुगुणा दोपहर बारह से एक बजे तक कार्यकर्ताओं ने भेंट करेंगे। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री इंदिरा हृदेश, यशपाल आर्या, हरीश चंद्र दुर्गापाल, मंत्री प्रसाद नैथानी, मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ भी भाग लेंगे।