रुद्रपुर। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने कहा कि कांग्र्रेस ने देवभूमि में विधायक खरीद फरोख्त की गलत परंपरा शुरू कर दी है। इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। भट्ट शनिवार को भाजपा नेत्री के आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि किरन मंडल को अपनी बातों को सदन के पटल पर रखना चाहिए था। मामले में पार्टी दबाव बनाती, लेकिन सदन के बाहर अपनी बात रखकर उन्होंने अवसरवादिता का परिचय दिया है। भाजपा में ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बंगाली हितों का भ्रम फैला रही है। बंगाली जाति नमो शुद्र को अनुसूचित जाति का दर्जा देने का प्रस्ताव भाजपा ने ही केंद्र में भेजा था। सत्ता के लालच में कांग्रेस कुछ भी करने से परहेज नहीं कर रही है। इस मौके पर किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी, यशपाल घई, मीनू गुंबर, अमित नारंग, मधु राय आदि मौजूद थे।