किच्छा। व्यापारियों ने गैस की कालाबाजारी को लेकर इंडेन गैस एजेंसी पर हंगामा काटा। एजेंसी के चौकीदार के कमरे में चार सिलेंडर मिलने पर व्यापारी भड़क गए। शनिवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र चावला व ओम अग्रवाल समेत तमाम व्यापारी आज इंडेन गैस एजेंसी पहुंचे और एजेंसी प्रबंधक से नगर में गैस की किल्लत के संबंध में वार्ता की। इस दौरान एक व्यापारी ने बताया कि एजेंसी के कर्मचारी गैस की कालाबाजारी में लिप्त रहते हैं और इस समय भी एक कर्मचारी के कमरे में गैस सिलेंडर रखे हैं। सूचना पर व्यापारी भड़क उठे और कर्मचारी के कमरे की तलाशी की मांग करने लगे बाद में दबाव पड़ने पर कर्मचारियों की मौजूदगी में जब कमरा खुलवाया गया तो उसमें चार सिलेंडर मिले। बाद में व्यापारियों ने एजेंसी कर्मियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। लोगों का आरोप था कि एजेंसी पर सुबह छह बजे से ही गैस की कालाबाजारी का धंधा शुरू हो जाता हैं। प्रबंधक के व्यवस्था ठीक करने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। इस मौके पर पर दुर्गेश गुप्ता, हीरालाल, संदीप अरोरा,रमेश, राकेश गुप्ता, अंकित आदि मौजूद थे।