रुद्रपुर। रम्पुरा और ट्रांजिट कैंप में वाटर ओवरहेड टैंक लगाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने जल निगम और जल संस्थान के ईई से मुलाकात की। ईई ने शीघ्र प्रोजेक्ट तैयार कर शासन को भेजने का आश्वासन दिया।
शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा के नेतृत्व में रम्पुरा और ट्रांजिट कैंप के लोगों ने जल निगम के ईई एसके पंत और जल संस्थान के ईई एएस अंसारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में 50 हजार से भी ज्यादा गरीब परिवार के लोग निवास कर रहे हैं, जो पानी के लिए इंडियन मार्का हैंडपंप पर निर्भर हैं। पानी की किल्लत के चलते लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। इसे रोकने के लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए वाटर ओवरहेड टैंक लगाना आवश्यक है। अधिकारियों ने शीघ्र ही दोनोेें स्थानों के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर शासन को भेजने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विरमा कोली, अनिल शर्मा, अजीत शाहा, कुंवरपाल कोली, शंभू मौर्या, नत्थू लाल कोली, डा. लाल बहादुर कोली, सोमपाल चौधरी आदि मौजूद थे।