खटीमा। भारत सरकार की खाद्य योजना का भरपूर लाभ विकास खंड के लगभग पचास हजार कार्डधारकों को नहीं मिल रहा है। विकासखंड के कार्डधारक माह अप्रैल की 1133 कुंतल चीनी एवं 160 केएल मिट्टी तेल की आपूर्ति न मिलने पर जहां प्रकाश व्यवस्था के लिए डीजल का इस्तेमाल कर रहे हैं वहीं महंगे दाम पर चीनी लेने को मजबूर हैं। पूर्ति निरीक्षक केएस देव ने अप्रैल का कोटा अभी तक न मिलने और नई व्यवस्था के तहत कुकिंग गैस विहीन राशन कार्ड पर दो लीटर मिट्टी तेल मिलने की जानकारी दी।
भारत सरकार की खाद्य योजना सीमांत क्षेत्र खटीमा एवं आसपास के क्षेत्रों में बुरी तरह प्रभावित है। आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की मानें तो माह अप्रैल से पूर्व जहां 160 किलो लीटर मिट्टी तेल उपभोक्ताओं के लिए मिलता था। नई व्यवस्था के तहत अब मात्र 60 केएल ही मिट्टी तेल उपलब्ध होगा। पूर्ति निरीक्षक देव बताते हैं कि मिट्टी तेल उन कार्ड धारकों को मिलेगा जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं है। वर्तमान में मिलने वाली पांच सौ ग्राम प्रति यूनिट चीनी कब मिलेगी कहा नहीं जा सकता।