खटीमा। आरटीओ चेक पोस्ट के बावजूद बिना कागज दिखाए यूपी से आई ईंट भरी ट्रॉली को शुक्रवार को ग्रामीणों ने रोक लिया। ग्राम प्रधानों ने चेक पोस्ट को गांव के अंदर से हटाकर यूपी सीमा पर लगाए जाने की मांग की।
चारूबेटा स्थित चेक पोस्ट पर यूपी से आने वाली ईंट की ट्रालियों को रोका जा रहा है। लेकिन शुक्रवार को एक ट्राली ईंट चारूबेटा गांव में पहुंच गई। इसी बात पर ग्रामीणों ने ट्राली को घेर लिया। ग्रामीणों का आरोप था कि चेक पोस्ट से पास होकर ट्रालियां आ रही हैं लेकिन स्थानीय लोगों की ट्राली रोकी जा रही हैं। ट्राली रोके जाने की सूचना पर चेक पोस्ट से लगी ग्राम सभाओं के प्रधान मौके पर पहुंच गए। जिसमें ग्राम प्रधान रेखा सोनकर, ग्राम प्रधान बल्देव सिंह, ग्राम प्रधान रामरेशर सिंह राणा, रामस्वरूप राणा थे। उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट को उत्तराखंड और यूपी की सीमा पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट उत्तराखंड के अंदर होने के कारण कई बार बैरियर के कर्मचारी गांव में अपना सामान लेकर आने वालों को पकड़ कर परेशान करने लगते हैं। इधर, चेक पोस्ट प्रभारी डीएस रावत ने कहा कि बैरियर से ओवर लोड वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने जिस ट्राली की बात ग्रामीणों द्वारा की जा रही है वह बैरियर से नहीं गई है।
खटीमा। आरटीओ चेक पोस्ट के बावजूद बिना कागज दिखाए यूपी से आई ईंट भरी ट्रॉली को शुक्रवार को ग्रामीणों ने रोक लिया। ग्राम प्रधानों ने चेक पोस्ट को गांव के अंदर से हटाकर यूपी सीमा पर लगाए जाने की मांग की।
चारूबेटा स्थित चेक पोस्ट पर यूपी से आने वाली ईंट की ट्रालियों को रोका जा रहा है। लेकिन शुक्रवार को एक ट्राली ईंट चारूबेटा गांव में पहुंच गई। इसी बात पर ग्रामीणों ने ट्राली को घेर लिया। ग्रामीणों का आरोप था कि चेक पोस्ट से पास होकर ट्रालियां आ रही हैं लेकिन स्थानीय लोगों की ट्राली रोकी जा रही हैं। ट्राली रोके जाने की सूचना पर चेक पोस्ट से लगी ग्राम सभाओं के प्रधान मौके पर पहुंच गए। जिसमें ग्राम प्रधान रेखा सोनकर, ग्राम प्रधान बल्देव सिंह, ग्राम प्रधान रामरेशर सिंह राणा, रामस्वरूप राणा थे। उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट को उत्तराखंड और यूपी की सीमा पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट उत्तराखंड के अंदर होने के कारण कई बार बैरियर के कर्मचारी गांव में अपना सामान लेकर आने वालों को पकड़ कर परेशान करने लगते हैं। इधर, चेक पोस्ट प्रभारी डीएस रावत ने कहा कि बैरियर से ओवर लोड वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने जिस ट्राली की बात ग्रामीणों द्वारा की जा रही है वह बैरियर से नहीं गई है।