काशीपुर। तीन भाइयों ने मुख्यमंत्री, मानवाधिकार आयोग, इंडियन मेडिकल काउंसिल सहित विभिन्न स्थानों पर पत्र भेजकर नगर के तीन प्राइवेट डॉक्टरों पर उनके बीमार पिता के इलाज में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है।
ग्राम लक्ष्मीपुर लच्छी निवासी भैरव दत्त, महेश चंद्र और बसंत बल्लभ ने शिकायती पत्र में कहा कि 15 अप्रैल की देर रात उनके पिता को सीने में दर्द उठा। उन्होंने एक-एक कर नगर के तीन प्राइवेट चिकित्सकों के नर्सिंग होम का रुख किया। लेकिन यह कहकर कोई डाक्टर इलाज को नहीं आया कि इतनी रात में इलाज नहीं होता। इनके बाद उन्हें करीब पांच घंटे बाद बरेली के एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां उपचार में देरी के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया। पुत्रों का कहना है कि तीनों नर्सिंग होम में 24 घंटे आपातकालीन चिकित्सा देने के बोर्ड टंगे हुए हैं। उन्होंने मांग कि है कि मरीजों के प्रति ऐसा अमानवीय व्यवहार करने वाले डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।