खटीमा। राजस्व विभाग के लेखपाल ने जमौर के एक कांग्रेसी नेता पर फोन पर धमकी देने का आरोप लगाया है। उपजिलाधिकारी को सौंपे प्रार्थनापत्र में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम ने कोतवाल को आवश्यक कार्रवाई कर जांच आख्या प्रस्तुत करने को कहा है।
एसडीएम को सौंपे प्रार्थनापत्र में राजस्व विभाग के लेखपाल सुरेश चंद्र लोहनी ने कहा कि शुक्रवार को उसके कार्यालय में एक महिला आयी और भिलैया निवासी अपनी सास का मृत्यु प्रमाणपत्र मांगने लगी। यह भी कहा कि उसे सास की जमीन अपने नाम करवानी है। इस पर उन्होंने महिला को बताया कि मृत्यु प्रमाणपत्र ग्राम विकास अधिकारी बनाता है। इससे क्षुब्ध होकर महिला ने जमौर के कांग्रेसी नेता से बात करने को कहा। मना करने पर वह चली गई। बाद में कांग्रेसी नेता ने मोबाइल पर अभद्रता की और महिला की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी। लेखपाल ने कहा है कि उसे साजिश के तहत झूठे मामले में फंसाया जा सकता है। तहसीलदार ने लेखपाल के प्रार्थनापत्र को एसडीएम को अग्रसारित कर दिया गया। कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने कोतवाल को मामले पर कार्रवाई कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा।