काशीपुर। ट्रक की टक्कर से रिक्शा चालक और महिला गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें अन्यत्र रिफर कर दिया। इधर, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
शुक्रवार को टांडा उज्जैन निवासी विमला (32) पत्नी गुरमेज सिंह और रिक्शा चालक जसपुर खुर्द रोड निवासी महबूब (50) पुत्र महमूद के रिक्शे में बैठकर बाजार आ रही थी। तभी स्टेशन रोड की ओर से आ रहे ट्रक संख्या एमआर 38 एम 3076 ने महाराणा प्रताप चौक पर रिक्शे को पीछे से टक्कर मार दी। इससे रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दिन भर व्यस्त रहने वाले महाराणा प्रताप चौक पर दुर्घटना से लोगों की भारी भीड़ लग गई। लोगों ने घायलों को एक निजी वाहन से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहीं ट्रक चालक विमल सिंह पुत्र बच्ची सिंह निवासी ग्राम धर्मपुर (जसपुर) को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। चौराहे पर दिनभर पुलिस कर्मियों की मौजूदगी पर हुई दुर्घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।