{"_id":"32672","slug":"Udham-singh-nagar-32672-118","type":"story","status":"publish","title_hn":"थारु-गैरथारु भूमि विवाद का मामला उठने पर चर्चा ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
थारु-गैरथारु भूमि विवाद का मामला उठने पर चर्चा
Udham singh nagar
Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
खटीमा। थारु राणा परिषद सदस्यों की बैठक में वक्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक द्वारा थारु-गैरथारु भूमि विवाद का मामला उठाए जाने पर कहा कि धामी को उन गरीब थारु जनजाति के किसानों की चिंता नहीं हुई जिनकी जमीनें रसूखदार और सूदखोरों ने जबरन कब्जा ली हैं। वक्ताओं ने कहा कि धामी को ध्यान रखना चाहिए कि वह अब थारु-गैरथारु दोनों के ही विधायक हैं।
थारु विकास भवन में परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश राणा की अध्यक्षता में संपन्न परिषद सदस्यों की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि थारु समाज ऐसी जमीनें जिनकी खरीद फरोख्त आपसी सहमति से हुई है उसका समाधान होना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि आज भी शासन-प्रशासन की मिलीभगत से भूमाफिया, सूदखोर थारु समाज की जमीनों पर कब्जे कर रहा है। बैठक में रामरूप राणा, बहादुर सिंह, रविंद्र सिंह, रोहित सिंह राणा, लक्ष्मी सिंह राणा, महेश राणा, चौधरी सिंह राणा, भूरा राणा, सुनील राणा आदि थे।
खटीमा। थारु राणा परिषद सदस्यों की बैठक में वक्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक द्वारा थारु-गैरथारु भूमि विवाद का मामला उठाए जाने पर कहा कि धामी को उन गरीब थारु जनजाति के किसानों की चिंता नहीं हुई जिनकी जमीनें रसूखदार और सूदखोरों ने जबरन कब्जा ली हैं। वक्ताओं ने कहा कि धामी को ध्यान रखना चाहिए कि वह अब थारु-गैरथारु दोनों के ही विधायक हैं।
थारु विकास भवन में परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश राणा की अध्यक्षता में संपन्न परिषद सदस्यों की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि थारु समाज ऐसी जमीनें जिनकी खरीद फरोख्त आपसी सहमति से हुई है उसका समाधान होना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि आज भी शासन-प्रशासन की मिलीभगत से भूमाफिया, सूदखोर थारु समाज की जमीनों पर कब्जे कर रहा है। बैठक में रामरूप राणा, बहादुर सिंह, रविंद्र सिंह, रोहित सिंह राणा, लक्ष्मी सिंह राणा, महेश राणा, चौधरी सिंह राणा, भूरा राणा, सुनील राणा आदि थे।