काशीपुर। गैस अॅथारिटी ऑफ इंडिया (गेल) ने सूर्या रोशनी को नेचुरल हाई प्रेशर गैस की सप्लाई आरंभ कर दी है। इसी के साथ सूर्या रोशनी राज्य में गैस से चलने वाला पहला कारखाना हो गया है।
बृहस्पतिवार की देर शाम गेल के अधिकारियों और सूर्या रोशनी के अधिकारियों ने एक सादे समारोह में नेचुरल हाई प्रेशर गैस सप्लाई का शुभारंभ किया। सूर्या रोशनी के वायस प्रेसीडेंट पीके शुक्ला, चीफ जनरल मैनेजर वीपी गहरैती ने पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही गेल के महाप्रबंधक एचसी हटवाल ने गैस रिसीविंग टर्मिनल खाईखेड़ा से सूर्या रोशनी के लिए आ रही गैस पाइप लाइन का गेट वॉल्व खोल कर सूर्या रोशनी की सप्लाई शुरू की। गैस का संचालन गेल के मैनेजर एचके बोराई करेंगे। सूर्या के लाइजनिंग अधिकारी हरीश त्रिपाठी ने बताया कि गैस से फिलहाल सीएफएल प्लांट चलेगा।
इस मौके पर गेल के डीजीएम बीएम सोलंकी, चीफ मैनेजर केके अग्रवाल, सूर्या रोशनी के पीएस शर्मा, मनीष गुप्ता, गेल के चीफ मैनेजर केके अग्रवाल आदि मौजूद थे।