पंतनगर। पंत विवि के सरोजिनी छात्रावास भोजनालय में 20 मई को कुकिंग गैस से लगी आग में झुलस कर मरे पांच श्रमिकों के परिजनों को विवि प्रशासन की तरफ से एक-एक लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये बतौर मुआवजा दिया गया है।
हादसे में रामखिलावन, वकार अली खान, विकास, राधा भट्ट और जमुना प्रसाद की उपचार के दौरान मौत हो गई थी, जबकि राजू तिवारी, भुवन जोशी, राकेश कुमार का हल्द्वानी के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कार्यवाहक कुलपति जे कुमार ने मृतकों एवं घायलों के परिजनों को धनराशि के चेक सौंपे। इस अवसर पर निदेशक प्रशासन डा.जेपी सिंह, रोटरी अध्यक्ष डा.एचसी शर्मा, रोटेरियन डा.पंकज अग्रवाल, सुरक्षाधिकारी देवीदत्त पंत, सहायक सुरक्षाधिकारी बीआर यादव, पीएनबी मैनेजर राजेंद्र कुमार, डा.दुर्गेश यादव आदि थे। कुलपति ने बताया रोटरी, एनएसएस सहित पंतनगर विवि के छात्र घायलों की मदद के लिए आगे आए हैं।
इस बीच कुलपति ने सरोजिनी छात्रावास की मुख्य छात्रावास अभिरक्षिका डा.रीता सिंह रघुवंशी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। सीबीएसएच की डीन डा.उमा मल्कानिया को मुख्य छात्रावास अभिरक्षिका का दायित्व सौंपा गया है। उधर, पंत यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन कार्यकारिणी ने सभी शिक्षकों से पीड़ितों की मदद करने की अपील की है। पूटा अध्यक्ष डा.एसपी सिंह ने विवि के भोजनालयों में ठेका प्रथा खत्म करने की मांग भी की है।