काशीपुर। दक्षिणी किसान सेवा सहकारी समिति के महुआखेड़ा गंज स्थित मिनी बैंक में एक करोड़ 56 लाख के घोटाले के मामले की अब अल्मोड़ा के एआर आनंद शुक्ला जांच करेंगे, लेकिन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के बजाय मामले की फिर से जांच कराने से मामला ठंडे बस्ते में जाने की आशंका हो गई है।
सहायक निबंधक नीरज बेलवाल ने पिछले साल सितंबर माह में एक जांच समिति का गठन कर मिनी बैंक महुआखेड़ा गंज की जांच का आदेश दिया था। पखवाड़ा पहले जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट एआर को दी है। जांच में 1 करोड़ 56 लाख रुपये का घोटाला पाया गया। एआर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराते कि अधिकारियों ने मामले की पुन: जांच सहायक निबंधक अल्मोड़ा को सौंप दी है, इससे मामले के ठंडे बस्ते में पड़ने की आशंका बढ़ गई है। यह भी चर्चा है कि जांच में जिस कर्मचारी को आरोपी ठहराया गया है, उसके पक्ष में महुआखेड़ा गंज के कई नेता देहरादून में मंत्रियों की कोठी के चक्कर काटते देखे गए हैं।
इधर, एआर नीरज बेलवाल ने बताया मामले की जांच अल्मोड़ा के एआर को सौंपने से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। एआर अल्मोड़ा की जांच रिपोर्ट मिलने पर ही आगे की कार्रवाई होगी। उधर, जिलाधिकारी ब्रजेश संत ने इतनी बड़ी रकम के घोटाले की रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर आश्चर्य व्यक्त कर कहा कि वह इस मामले की जानकारी लेंगे।