पंतनगर। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली वापस चली गईं। वह कौसानी से हेलीकॉप्टर से सुबह 10.25 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचीं। इसके बाद वे तुरंत ही चार्टर विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। उनका कार्यक्रम अत्यंत गोपनीय रखा गया था। एयरपोर्ट पर एसपीजी ने सुबह से ही घेरा डाल दिया था। एयरपोर्ट स्टाफ को भी सोनिया के पास फटकने की इजाजत नहीं थी।