काशीपुर। एक पेपर मिल में काम करते समय मशीन के पट्टे की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दसियापरवल, शाहजहांपुर (बिहार) निवासी उमेश (24) पुत्र श्याम सिंह यहां ग्राम सुल्तानगढ़ कुंडा स्थित एक पेपर मिल में काम करता था। शुक्रवार को भी वह काम पर गया था। काम करने के दौरान अचानक वह मशीन के पट्टे की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर कुंडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। इधर संदिग्ध अवस्था में मुहल्ला ओझान निवासी प्रीतम (30) पुत्र मोहन लाल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन मरने का कारण बीमारी बताकर शव को उठा कर ले गए।