पंतनगर। केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों के हितों के लिए जमीनी और कानूनी लड़ाई लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के लिए सरकार वचनबद्ध है। नौकरियों एवं शिक्षा में अल्पसंख्यकों को मिलने वाले 4.5 प्रतिशत आरक्षण को लागू कराने के लिए केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। श्री खुर्शीद दिल्ली से रामगढ़ जाते समय पंतनगर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि केंद्र की यूपीए सरकार अल्पसंख्यकों के हितों के लिए कई योजनाओं पर अमल कर रही हैं। भाजपा के विरोध के कारण योजनाओं को कार्यरूप नहीं मिल रहा है। अन्ना हजारे जैसे समाजसेवी भी भाजपा की चालों में आकर कांग्रेस और यूपीए की विकास संबंधी नीतियों को लागू करने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। कहा कि जस्टिस सच्चर और जस्टिस रंगनाथ मिश्रा ने अल्पसंख्यकों की दयनीय दशा को देखते हुए उनके उत्थान एवं विकास संबंधी रिपोर्टें केंद्र सरकार को सौंपी थीं। सच्चर समिति की रिपोर्ट की 76 में से 72 संस्तुतियों को लागू करने के लिए केंद्र सरकार वचनबद्ध है। इस पर अमल भी किया जा रहा है। राष्ट्रपति की उम्मीदवारी के सवाल पर उन्होंने बताया कि इस मामले में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी चार जून को निर्णय लेंगी।
कुलपति से ली विवि के शोध कार्यक्रमों की जानकारी
पंतनगर। केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने पंतनगर एयरपोर्ट के वीआईपी कक्ष में पंतनगर विवि के कार्यवाहक कुलपति डा.जे कुमार से विवि के शिक्षा, शोध एवं प्रसार कार्यक्रमों की जानकारी ली। कुलपति ने पॉली हाउस में सब्जी उत्पादन में मिली सफलताओं, ड्रिप इरीगेश, जीरोटिल फर्टिसीड ड्रिल, विभिन्न फसल प्रजातियों के विकास के बारे में केंद्रीय मंत्री को बताया। सलमान खुर्शीद ने कहा वह भविष्य में पंतनगर विवि का भ्रमण कर शोध कार्यक्रमों को देखेंगे। इस दौरान तहसीलदार मनीष कुमार सिंह,एयरपोर्ट ऑफीसर एमपी अग्रवाल, बृजवाल, कुलश्रेष्ठ भी थे।