काशीपुर। पुलिस ने निजी क्षेत्र की काशीपुर शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक राजीव अग्रवाल के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट भारत सरकार शर्करा निदेशालय के आदेश पर दर्ज की गई है।
शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने काशीपुर शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक राजीव अग्रवाल के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की है। उत्तराखंड सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति आयुक्त सुबर्धन के आदेश पर जिलाधिकारी के उप संभागीय विपणन अधिकारी नवीन पंत को रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया। जिसपर पंत ने कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में कहा कि काशीपुर शुगर मिल ने उत्तराखंड सरकार को वर्ष 2012 का निर्धारित लेवी की चीनी उपलब्ध नहीं करायी है।
बताया जाता है कि काशीपुर शुगर मिल ने वर्ष 2012 के माह मार्च और अप्रैल की लेवी चीनी नहीं दी है। शर्करा निदेशालय के निर्देशानुसार पुलिस ने काशीपुर शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक राजीव अग्रवाल के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की है।