सुल्तानपुर पट्टी। सेल टैक्स विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को भारी पुलिस बल के साथ दो स्टोन क्रेशरों पर औचक छापेमारी की और दोनों स्टोन क्रेशरों के अभिलेखों को कब्जे में लेकर चली गई। छापेमारी की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। कोसी नदी क्षेत्र में चालक वाहनों को सड़क पर खड़ा करके फरार हो गए।
बृहस्पतिवार शाम सेल विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर विपिन चंद्रा ने अधिकारियों एवं भारी पुलिस बल के साथ जगन्नाथपुर-छोई मार्ग स्थित बाबा बंदा सिंह बहादुर स्टोन क्रेशर और राजलक्ष्मी विल्ड कान (स्टोन क्रेशर) पर औचक छापेमारी की। टीम ने स्टोन क्रेशरों पर स्टाक की जांच-पड़ताल की और अभिलेखों को कब्जे में ले लिया। करीब घंटे तक जांच-पड़ताल कर टीम करीब छह बजे वापस लौट गई। इससे पहले केलाखेड़ा पुलिस चौकी परिसर में सेल ज्वाइंट कमिश्नर विपिन चंद्रा, निशांत वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक जगतराम जोशी, सीओ पीके राय (बाजपुर), देवेंद्र पींचा (काशीपुर), हरीश वर्मा (सितारगंज), तहसीलदार आरसी गौतम, कोतवाल डीआर आर्य, ओमप्रकाश शर्मा (गदरपुर), बीडी जुयाल (काशीपुर), खान अधिकारी दिनेश चंद आदि एकत्र हुए। एएसपी जोशी और तहसीलदार गौतम ने बताया टीम ने दोनों स्टोन क्रेशरों के स्टाक की जांच कर अभिलेखों को कब्जे में लिया है। इधर, क्रेशर कार्यकारी निदेशक बल्देव नामधारी ने बताया टीम ने जांच-पड़ताल की है। एक सप्ताह के भीतर कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है। दूसरे क्रेशर के निदेशक हरिओम सिंघल ने बताया कि जांच-पड़ताल रूटीन के तहत की गई।