रुद्रपुर। खेल निदेशालय एवं एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के बालक वर्ग में गुरुजीत सिंह, मंगलवीर और हेम सिंह का दबदबा रहा। मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपदीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का जिला युवा कल्याण अधिकारी जीसी परगांई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। पहले दिन अंडर-14 बालक वर्ग की 100 मीटर, 600 मीटर और लंबी कूद में गुरुजीत सिंह अव्वल रहे। अंडर-16 की 100 मीटर, 200 मीटर में मंगलवीर सिंह, 400 और एक हजार मीटर दौड़ में हेम सिंह विजेता रहे। जबकि लंबी कूद में विकास मणि त्रिपाठी ने बाजी मारी। अंडर-14 बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़, लंबी कूद में हरमन प्रीत कौर प्रथम स्थान पर रही। 600 मीटर में अनुराधा गंगवार, ऊंची कूद में कविता ने पहला स्थान प्राप्त किया। अंडर-16 की 100 मीटर दौड़ में सुखप्रीत कौर, 200 मीटर में हरमनदीप कौर, 400 मीटर में विमलदीप कौर तथा एक हजार मीटर दौड़ में लक्ष्मी अव्वल रही। संचालन प्रशिक्षक रघुवीर सिंह ने किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेश चंद्र पांडे, अर्जुन सिंह, सलीम मोहम्मद, उपेंद्र पांडे, बलविंदर सिंह, राधिका कुशवाहा, सुधाकर वर्मा, जितेंद्र कौर आदि मौजूद थे।