बाजपुर। क्रिकेट मैच के दौरान हुई फायरिंग के मामले में एक आरोपी का नाम सांठगांठ कर मुकदमेे से हटाने से भड़के लोगों ने हंगामा कर कोतवाल का घिराव किया। कोतवाल ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
शुक्रवार को गांव धनसारा में क्रिकेट मैच के दौरान एक खिलाड़ी के आउट होने पर कुछ युवकों ने हल्ला मचा दिया, जिस पर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले, कुछ लोगों ने फायरिंग भी कर दी, जिसमें फैयाज (22) पुत्र अहमद अली निवासी गांव धनसारा और उसका साला रेहान (24) पुत्र मुन्ने खा निवासी चंदोई चंदौसी मुरादाबाद (यूपी) के गोली लगने से गंभीर रूप घायल हो गया, जबकि मारपीट में यासीन, अहमद अली, रफीक, नईम भी घायल हो गए। इस मामले में यासीन ने रजब अली, शकिर अली एवं अन्य पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने रजब अली को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार दोपहर भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य विमल शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव निवासी अनीस अहमद का नाम मुकदमेे से हटाने को लेकर हंगामा कर कोतवाल डीआर आर्य का घिराव किया। ग्रामीणों का आरोप है पुलिस ने सांठगांठ कर अनीस अहमद का नाम रिपोर्ट से हटाया गया है। पुलिस के अनुसार अनीस अहमद ने फायरिंग नहीं की है। इस दौरान जाकिर अली बावला, हेम कांडपाल, तनिकेत पासी, गुरदीप सिंह, फिरोज, सरजात, इदरीस, देवेंद्र राय, उशांत सब्बरवाल, लक्की खुल्लर, आशीष ठाकुर आदि थे।