बाजपुर। उल्टी दस्त से पीड़ित 35 वर्षीय महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
यूपी के गांव बिजारखाता (रामपुर) निवासी माया देवी पत्नी विरजा की सोमवार को देर रात उल्टी दस्त से हालत बिगड़ने पर बाजपुर स्थित एक अस्पताल लाया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पांच बच्चे बताये गये हैं। मृतका के पति विरजा ने उल्टी दस्त से मौत होने की बात कही है। इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र बाल रोग विशेषज्ञ डा. एके सिंह ने बताया कि अस्पताल के अंदर ओपीडी में प्रतिदिन तीन-चार बच्चे डायरिया से पीड़ित आ रहे हैं। इसमें अधिकांश यूपी क्षेत्र के गांव के होते हैं। चिकित्सकों ने गर्मी के मौसम के सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही बासी भोजन न करने की सलाह दी है।