{"_id":"603be8ac8ebc3ed5153505ac","slug":"63-voted-in-diploma-farmacist-election-rudrapur-news-hld416529284","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0921\u093f\u092a\u094d\u0932\u094b\u092e\u093e \u092b\u093e\u0930\u094d\u092e\u093e\u0938\u093f\u0938\u094d\u091f \u091a\u0941\u0928\u093e\u0935 \u092e\u0947\u0902 63 \u0932\u094b\u0917\u094b\u0902 \u0928\u0947 \u0921\u093e\u0932\u0947 \u0935\u094b\u091f","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
डिप्लोमा फार्मासिस्ट चुनाव में 63 लोगों ने डाले वोट
रुद्रपुर सीएमओ कार्यालय में मतदान करता फार्मासिस्ट।
- फोटो : RUDRAPUR
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
रुद्रपुर। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के चुनाव में आठ पदों के लिए रविवार को सीएमओ कार्यालय में 70 में से 63 फार्मासिस्टों ने वोट डाले। मतपत्रों को सील कर देहरादून सचिवालय भेज दिया गया है। सोमवार को 13 जिलों के मतपत्रों की मतगणना की जाएगी।
जिले से अध्यक्ष पद के लिए हेम चंद्र पोखरिया, संगठन मंत्री के पद में प्रेम शंकर सिंह और संयुक्त मंत्री के पद में हरीश चंद्र जोशी चुनाव में हैं। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। चुनाव अधिकारी एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना की देखरेख में मतदान हुआ। वहां सह चुनाव अधिकारी केसी कांडपाल, दुर्गेश मर्तोलिया, वंदना रावत, बीएन बेलवाल, डीके जोशी, अशोक कुमार, रविंद्र राणा आदि थे। (संवाद)
रुद्रपुर। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के चुनाव में आठ पदों के लिए रविवार को सीएमओ कार्यालय में 70 में से 63 फार्मासिस्टों ने वोट डाले। मतपत्रों को सील कर देहरादून सचिवालय भेज दिया गया है। सोमवार को 13 जिलों के मतपत्रों की मतगणना की जाएगी।
जिले से अध्यक्ष पद के लिए हेम चंद्र पोखरिया, संगठन मंत्री के पद में प्रेम शंकर सिंह और संयुक्त मंत्री के पद में हरीश चंद्र जोशी चुनाव में हैं। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। चुनाव अधिकारी एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना की देखरेख में मतदान हुआ। वहां सह चुनाव अधिकारी केसी कांडपाल, दुर्गेश मर्तोलिया, वंदना रावत, बीएन बेलवाल, डीके जोशी, अशोक कुमार, रविंद्र राणा आदि थे। (संवाद)