सितारगंज में अंतर ग्रामीण वॉलीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बिगराबाग ने मलपुरी को 2-1 से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया। 32 टीमों के बीच चल रही वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन 26 मई को होगा। इसमें विजेता टीम को 12 हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
बृहस्पतिवार को ग्राम गगनपुर में पांच दिनी अंतर ग्रामीण प्रतियोगिता का शुभारंभ नानकमत्ता के विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने किया। उद्घाटन मैच मलपुरी और बिगराबाग के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच हुए तीन मैचों में से दो मैच जीतकर बिगराबाग ने मलपुरी को शिकस्त दी। दूसरे मैच में पटपुरा ने सिद्धा को 2-1 से हराया। प्रतियोगिता समिति के प्रमुख उदय सिंह राणा ने बताया कि प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्रों की 32 टीमें प्रतिभाग कर रही है। फाइनल मैच जीतने वाली टीम को समिति की ओर से 12 हजार रुपये नकद और ट्राफी साथ ही उपविजेता टीम को आठ हजार रुपये और ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। वहां हिमांशु राणा, विजय राणा, विरेंद्र राणा, अमरजीत सिंह संधू, मदन सिंह, सूरज नारायण आदि थे।