पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
जौनपुर ब्लॉक की सकलाना पट्टी को देहरादून को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे रायपुर-कुमाल्डा-कद्दूखाल खस्ताहाल बना हुआ है। मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बने हैं। कई जगह दीवार भी टूटी है, जबकि निर्माणाधीन श्रीपुर-ल्वार्खा मार्ग का मलबा नीचे मार्ग पर गिरने से यातायात बाधित हो रहा है।
पूर्व जिला पंचायत अखिलेश उनियाल ने बताया कि मार्ग की जर्जर स्थिति के अलावा इन दिनों श्रीपुर-ल्वार्खा ब्रांच रोड निर्माणाधीन है, जिसका सारा मलबा मुख्य मार्ग और कुमाल्डा संपर्क मार्ग पर गिराया जा रहा है। बताया कि दूर दराज के गांव के लोग इसी मार्ग से खरीददारी करने, बीमार व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने के लिए प्रयोग किया जाता है। इस संबंध में लोनिवि सहित तहसील के अधिकारियों को अवगत कराया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोनिवि थत्यूड़ के ईई रजनीश कुमार का कहना है कि श्रीपुर-ल्वार्खा मोटर मार्ग का कार्य 100 मीटर के करीब अवशेष है। सड़क के हेड से बरसात के दौरान कुछ समस्या थी। इसलिए इन दिनों वहां कार्य चल रहा है।
जौनपुर ब्लॉक की सकलाना पट्टी को देहरादून को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे रायपुर-कुमाल्डा-कद्दूखाल खस्ताहाल बना हुआ है। मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बने हैं। कई जगह दीवार भी टूटी है, जबकि निर्माणाधीन श्रीपुर-ल्वार्खा मार्ग का मलबा नीचे मार्ग पर गिरने से यातायात बाधित हो रहा है।
पूर्व जिला पंचायत अखिलेश उनियाल ने बताया कि मार्ग की जर्जर स्थिति के अलावा इन दिनों श्रीपुर-ल्वार्खा ब्रांच रोड निर्माणाधीन है, जिसका सारा मलबा मुख्य मार्ग और कुमाल्डा संपर्क मार्ग पर गिराया जा रहा है। बताया कि दूर दराज के गांव के लोग इसी मार्ग से खरीददारी करने, बीमार व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने के लिए प्रयोग किया जाता है। इस संबंध में लोनिवि सहित तहसील के अधिकारियों को अवगत कराया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोनिवि थत्यूड़ के ईई रजनीश कुमार का कहना है कि श्रीपुर-ल्वार्खा मोटर मार्ग का कार्य 100 मीटर के करीब अवशेष है। सड़क के हेड से बरसात के दौरान कुछ समस्या थी। इसलिए इन दिनों वहां कार्य चल रहा है।